किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रु ट्रांसफर करेंगे PM Modi, सीकर में कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787087

किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रु ट्रांसफर करेंगे PM Modi, सीकर में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 जुलाई को होने वाली आम सभा को लेकर आज भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली.

किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के 20 हजार करोड़ रु ट्रांसफर करेंगे PM Modi, सीकर में कार्यक्रम

PM Modi in Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 जुलाई को होने वाली आम सभा को लेकर आज भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अहलावत, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, पूर्व विधायक बंशीधर बाजिया, जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इस मौके पर सीपी जोशी ने भाजपा के तमाम पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से 27 जुलाई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी. प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आएंगे. पीएम प्रणाम योजना का शुभारंभ करेंगे तो वही किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रु भी किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.

 

इसी के साथ उन्होंने आरपीएससी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आरपीएससी पूरी भ्रष्ट है. आरपीएससी की व्यवस्था को बदल देना चाहिए और इसे बंद कर देना चाहिए. ऐसी व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे पारदर्शिता हो. लाखों युवाओं के सपने तोडे हैं और उनका भविष्य खराब किया है. युवा सब कुछ देख रहा है आने वाले वक्त में कांग्रेस को जवाब देगा. सीपी जोशी ने आरपीएससी के पेपर लीक मामले में कहा कि आरपीएससी को सरकार को भंग कर देना चाहिए आरपीएससी आरपीएससी में लगातार पेपर लिखकर मामले आ रहे हैं और यूपीएससी में जिस तरह से सदस्यों के मनोनयन होता है वह प्रक्रिया अपनानी चाहिए आरपीएससी के पेपर लीक मामले से लाखों-करोड़ों युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है परीक्षा ऊपर से युवाओं का विश्वास उठ गया है इसके लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं. बैठक में पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें 

वसुंधरा राजे ने किसे बताया विष किसे कहा अमृत ?

Jodhpur: जयपुर विधानसभा के आगे दिव्या मदेरणा ने उठाया ओसियां हत्याकांड का मुद्दा, IG से गंभीर सवाल

Trending news