Rajasthan Politics:राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.बेढम ने कहा राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और इनके परिणाम भाजपा के पक्ष में जाएंगे.
Trending Photos
Rajasthan Politics:राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा उस दौरान जनता पर अत्याचार हुए थे, लेकिन भजनलाल सरकार में उन अत्याचारों पर अंकुश लगा है.
भजनलाल सरकार की जमी है जनता में पैठ
हमारी सरकार जनता के प्रति जवाब देही , जिसके चलते अब अधिकारी और कर्मचारी भी जनता के प्रति जवाब देही हुए हैं. बेढम ने कहा राजस्थान में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और इनके परिणाम भाजपा के पक्ष में जाएंगे. उसकी बड़ी वजह है भजन लाल सरकार जब से बनी है, तब से जनहित के एक से एक बेहतर फैसले किए हैं.
साथ ही हमारी सरकार में जनता की सुनवाई भी हो रही है, तो उनका समाधान भी हो रहा है. दरअसल बेढम भरतपुर से जयपुर जाते समय रात्रि में दौसा सर्किट हाउस में रुके थे. जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर दौसा के कई वरिष्ठ लोगों से फीडबैक भी लिया. कहीं ना कहीं अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 11 सीट गाव चुकी भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
उन पर हमारी सरकार में लगा है अंकुश
भाजपा का प्रयास है पांचों सीटों पर वह कब्ज़ा करें तो वही कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है पिछले दिनों पीसीसी चीफ डोटासरा ने जहां-जहां विधानसभा चुनाव होने हैं वहां के लिए चार-चार सदस्य कमेटियों का भी गठन कर दिया है.
#Dausa: ग्रह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान
कहा विधानसभा उप चुनाव में जीतेगी भाजपा, भजनलाल सरकार की जमी है जनता में पैठ, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय जनता पर हुए थे अत्याचार, उन पर हमारी सरकार में लगा है अंकुश, अधिकारी कर्मचारी सरकार के साथ जनता के प्रति हुए है जवाबदेही,…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 24, 2024
उन कमेटियों के सदस्यों को बूथ स्तर पर संगठन और पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारियां दी गई है अब विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद ही यह साफ होगा की जनता पर किसकी बातों का ज्यादा असर रहा.
यह भी पढ़ें:आज जारी होगा प्री D.El.Ed परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड,ऐसे करे चेक