सचिन पायलट के ये विरोधी अब बढ़ाने लगे करीबी तो पायलट बोले - समय बड़ा बलवान है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1866132

सचिन पायलट के ये विरोधी अब बढ़ाने लगे करीबी तो पायलट बोले - समय बड़ा बलवान है

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का स्वागत, मंत्री मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में हुआ स्वागत, पायलट ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को बताया फ्लॉप, कहा प्रदेश में फिर से होगी कांग्रेस सरकार रिपीट

सचिन पायलट के ये विरोधी अब बढ़ाने लगे करीबी तो पायलट बोले - समय बड़ा बलवान है

Sachin Pilot: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट बांदीकुई जाते समय दौसा में रुके जहां पर कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पायलट का फूल माला और साफा पहनकर भव्य स्वागत किया इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट ने कहां प्रियंका गांधी ने रविवार को टोंक में हुई सभा के दौरान एक स्पष्ट संदेश दिया था कौन सी पार्टी कौन से नेता जनता के लिए समर्पित है यह जनता को आकलन करना होगा और कांग्रेस वह दल है जिसने हमेशा पब्लिक की सेवा की है भाजपा का 9 साल का केंद्र का कार्यकाल लोग देख चुके हैं और जनता का उनसे यह सवाल भी वाजिब है कि आपने हमारे लिए क्या किया नारे दिए, नोटबंदी की , उद्योग धंधे बंद किये , किसानों को परेशान किया , नौजवान भविष्य को लेकर चिंतित है इन तमाम सवालों को प्रियंका गांधी ने मन से पूछा और लोगों से आवाहन किया और कहां आने वाले भविष्य में जो निर्णय लिए जाएंगे उसमें सोचना होगा कि हमारा भविष्य किसके पास सुरक्षित है राजस्थान सरकार ने मेनिफेस्टो के अनुरूप जो काम किया है उसको लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन आज जरूरत इस बात की है कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हम आगे बढ़े मुझे पूरा विश्वास है कि राजस्थान में फिर से सरकार कांग्रेस की बनेगी.

खिलाफ रहे कांग्रेस नेताओं को दिया पायलट ने जवाब

वही राजस्थान में कांग्रेस के वह नेता जो पिछले दिनों सचिन पायलट के खिलाफ आग उगलते थे अब वह पायलट का राग अलापने लगे के सवाल पर सचिन पायलट ने बड़ा ही अहम जवाब देते हुए कहा समय बड़ा बलवान है पायलट के इस बयान के सियासी मायने निकाले तो यह साफ है कि अब कांग्रेस के उन नेताओं को हार का डर सताने लगा है जो कल तक सचिन पायलट के खिलाफ मुखर होकर आग उगलते थे.

भाजपा की संकल्प यात्रा पर निशाना

वहीं भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर सचिन पायलट ने कहा पूर्व में भाजपा ने जन आक्रोश यात्रा निकाली थी जिसमें उनका खुद का आक्रोश सा जनता तो उनके साथ थी नहीं और भाजपा की यात्राओं में लोग आ नहीं रहे वही सिकंदरा में रविवार को हुए हंगामा को भी पायलट ने टारगेट करते कहा कि सब देख रहे हो इन यात्राओं में क्या हो रहा है सदन के अंदर और सदन के बाहर जिम्मेदारी से काम नहीं कर सकते जनता को साथ नहीं ले रहे और मुहिम चला रहे हैं की जनता स्वतः ही वोट डाल देगी तो ऐसा होने वाला नहीं है जनता बहुत समझदार हो चुकी है हम कार्यकर्ताओं के दम पर जनता के विश्वास पर एक जुट होकर आगे बढ़ेंगे और सरकार दोबारा बनाएंगे.

जी 20 को पायलट ने बताया- अच्छा

वहीं जी 20 सम्मेलन की भारत द्वारा मेजबानी को लेकर सचिन पायलट ने कहा यह देश का स्टैंड है इसमें पार्टी का कोई मतलब नहीं और हम चाहते हैं कि हमारा देश का नाम और आगे बढ़े और गौरवान्वित हो भारत दुनिया की बहुत बड़ी शक्ति बने उसमें पूरा देश एकजुट है जी-20 का अच्छा आयोजन हुआ उसका हम सब स्वागत करते हैं लेकिन और बेहतर लगता अगर प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता के नाते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को भी सम्मेलन में बुलाते कई राज्यों के मुख्यमंत्री को भी सम्मेलन में बुलाया गया था अगर खड़गे को आमंत्रित करते तो हमारी और शोभा बढ़ती और दुनिया देखती की विश्व पटेल के स्तर पर भारत एक है एकजुटता का संदेश देने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी हालांकि जी 20 एक सफल आयोजन हुआ इसका मैं स्वागत करता हूं.

वहीं राजस्थान में भाजपा नेताओं द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने के जवाब में सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा जहां भी प्रदेश में कोई अपराधीक गतिविधि हुई है तो उस पर तुरंत एक्शन लिया गया है आरोपियों को पकड़ा गया है फिर चाहे वह महिला अत्याचार से जुड़े प्रकरण हो या अन्य घटनाएं घटना कहीं भी हो सकती है लेकिन हमने उस पर तुरंत कार्रवाई की है वही हमारी कोशिश रहती है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. वहीं राजस्थान के अलावा जो अन्य राज्यों में अपराध हो रहे हैं उसे भी देखना होगा फिर चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश वहां अपराध का ग्राफ अधिक है लेकिन अब मुद्दा चुनाव का आ गया है इसलिए भाजपा नेताओं को यह सब बातें याद आ रही है जो नेता अब राजस्थान में भाषण दे रहे हैं वह 5 साल से कहां गायब थे कौन सा भाजपा का नेता इन 5 सालों में जनता के लिए सड़क पर आया इन्होंने 5 साल आपसी खींचतान में निकाल दिए अब चुनाव आ गए हैं तो वह रथों पर सवार हो गए हैं और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

क्या गदर-2 और OMG-2 के बाद फिर से होगा बॉलीवुड में क्लैश? इन बड़ी मूवीज में टक्कर

KBC में पूछे गए करोड़पति बनने के लिए ये सवाल, क्या आपको पता हैं जवाब?

Trending news