सचिन पायलट बोले- भजनलाल सरकार को 6 हफ्ते हुए नहीं, और लोगों का भरोसा डगमगा रहा है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2066861

सचिन पायलट बोले- भजनलाल सरकार को 6 हफ्ते हुए नहीं, और लोगों का भरोसा डगमगा रहा है

कांग्रेस महाचिव सचिन पायलट ने कहा कि रजनी पाटिल ने सही कहा कि भाजपा में इतना दम नहीं कि, वह कांग्रेस को हरा सके. भाजपा तो तमाम तरह की चीज लेकर आ रही है. ईडी, सीबीआई लोगों को प्रलोभन देना, लालच देना, लेकिन गवर्नेंस के नाम पर केवल प्रचार, प्रोपेगेंडा अखबार और व्हाट्सएप हैं.

सचिन पायलट बोले- भजनलाल सरकार को 6 हफ्ते हुए नहीं, और लोगों का भरोसा डगमगा रहा है

Sachin Pilot: कांग्रेस महाचिव सचिन पायलट ने कहा कि रजनी पाटिल ने सही कहा कि भाजपा में इतना दम नहीं कि, वह कांग्रेस को हरा सके. भाजपा तो तमाम तरह की चीज लेकर आ रही है. ईडी, सीबीआई लोगों को प्रलोभन देना, लालच देना, लेकिन गवर्नेंस के नाम पर केवल प्रचार, प्रोपेगेंडा अखबार और व्हाट्सएप हैं. जो उम्मीद लोगों की थी, वह धराशाई हो चुकी है.

पायलट ने कहा कि मैंने सुझाव दिया है, कि नौजवान लोगों को मौका मिलना चाहिए. लेकिन जो जीतने वाला उम्मीदवार है, उसे मौका देना होगा. सब जानते हैं कि कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनाव में सफलता प्राप्त नहीं कर पाई है. लेकिन इन चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत अच्छा रहा है. नई सरकार जो बनी है, अभी शुरुआती दौर में है.  लेकिन जो संकेत मिल रहे हैं. जो निर्णय नहीं लेने का माहौल है. विकास ठप हो गया है, कंफ्यूजन है. अभी से लोग धरने दे रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं. सरकार को 6 हफ्ते हुए नहीं, और माहौल ऐसा बन गया कि लोगों का भरोसा डगमगा रहा है .

कांग्रेस महाचिव ने कहा कि इंडिया अलाइंस का वोट प्रतिशत देखकर वह घबरा रहे हैं.  इसीलिए भावनात्मक मुद्दों पर वह माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं, नेता छोटा हो बड़ा हो, जल्द ही हम सब लोग सभाएं करेंगे. जिलों में जाएंगे.  हमारी कोशिश रहेगी कि हर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार का चयन जल्द करे. ताकि समय मिल जाए. जो भी निर्णय लेना है अलायंस को लेकर वह दिल्ली में लिया जाएगा, लेकिन राजस्थान में परंपरागत दो पार्टियों का मुकाबला होता है.   इसलिए हमारी तैयारी प्रत्येक सीट पर है. हालांकि अंतिम निर्णय दिल्ली में लिया जाएगा. अंतिम निर्णय हम चाहते हैं, एलाइंस मजबूत बने. हर एक को अपने व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़ने होंगे. हमारी पार्टी तैयार है.

ये भी पढ़ें-

बाड़मेर का दिल्ली में डंका, चौहटन के छात्र ने SGFI में जीता स्वर्ण पदक

Sikar News: धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, आमजन की समस्याओं पर हुई चर्चा

Trending news