प्रतापगढ़: लग्जरी जीप में स्कीम बनाकर डोडा चोरी की हो रही थी तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378203

प्रतापगढ़: लग्जरी जीप में स्कीम बनाकर डोडा चोरी की हो रही थी तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने गस्त में नाकाबंदी के दौरान एक जीप में स्कीम बनाकर डोडा चुरा ले जाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

डोडा चोरी की हो रही थी तस्करी

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने गस्त में नाकाबंदी के दौरान एक जीप में स्कीम बनाकर डोडा चुरा ले जाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एस्कॉर्ट कर रही बाइक को भी जप्त किया गया है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढे़ं- Navratri 2022 : महाअष्टमी पर आज विशेष योग मिलेगा दोगुना फल, जानें मां दुर्गा और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और चमत्कारी उपाय

आपको बता दें कि इसके तहत पुलिस ने टीम द्वारा गस्त में नाकाबंदी नीमच रोड पर की जा रही थी. इस दौरान एक जीप आती दिखी इसे पुलिस ने रुकवाया, इसमें चैनदास उर्फ भंवरदास पुत्र बंसीदास वैष्णव निवासी लोहड़ी तेजगढ़ थाना झंवर जिला जोधपुर और पप्पा राम पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी बेरू थाना राजीव गांधी जिला जोधपुर बैठे हुए थे. 

संदेह के आधार पर जीप की तलाशी ली गाड़ी की छत पर विशेष स्कीम बनी हुई थी, जिसमें 45 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने गाड़ी की छत खोलकर उसमें विषय स्किम बना कर उसके बीच में डोडा चुरा भरत को पुनः नट बोल्ट कस बंद कर कलर कर दिया, ताकि पुलिस इसे पकड़ना पाए, लेकिन शातिर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. डोडा चूरा कहां से लाए और कहां पर सप्लाई होना था. इस संबंध में अनुसंधान जारी है.

Reporter: Vivek Upadhyay

प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news