प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी 8 दिनों तक रहेगी बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1950499

प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी 8 दिनों तक रहेगी बंद

Pratapgarh news: दीवाली पर्व के कारण 10 नवंबर से 17 नवंबर तक तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी. 18 नवंबर से मंडी में पुनः कारोबार शुरू होगा.किसानों को 8 दिनों तक अपनी फस नहीं बेच सकते है.

प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी

Pratapgarh news: दीवाली पर्व के कारण 10 नवंबर से 17 नवंबर तक तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी. 18 नवंबर से मंडी में पुनः कारोबार शुरू होगा.  8 नवंबर और 9 नवंबर को मंडी चालू रहेगी 10 नवंबर को धनतेरस का अवकाश, 11 को रूप चौदस, 12 को दीपावली का व राजकीय अवकाश, 13 को गोवर्धन पूजा, 14 को अम्बामात मेले का अवकाश, 15 को भाई दुज, 16 को तीज, 17 को हम्मालों की चौथ पूजन का अवकाश रहेगा.दीवाली के समय धनतेरस से भाई दूज तक 8 दिन तक अवकाश रहेगा.

जिन्सों के प्रवेश के लिए मंडी खुली रहेगी
इस वक्त कृषि उपज मंडी में सोयाबीन सहित अन्य फसलों की अच्छी आवक हो रही है. इतने समय तक मंडी बंद होने के कारण किसानों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पडेगा.किसानों को 8 दिनों तक अपनी फस नहीं बेच सकते है. अवकाश के कारण कृषि जिन्सों का क्रय-विक्रय कार्य बन्द रखा गया है. लेकिन कृषि जिन्सों के प्रवेश के लिए मंडी खुली रहेगी. इसके लिए प्रतिदिन मण्डी समिति के मुख्य गेट खुलने का समय प्रात: पांच बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. शाम 6 बजे बाद कृषि जिन्सों को मण्डी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
प्रतापगढ़ और अरनोद मंडी सिर्फ बुधवार और गुरुवार को मंडी चलेगी. मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि व्यापार मण्डल की ओर से यह अवकाश  लिखित में अवगत कराया गया है.

मंगलवार को जोरदार आवक
 प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को सोयाबीन और मक्का की जोरदार आवक हुई. सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज को लेकर पहुंचने लगे. जिसके  कारण  मंडी के बाहर जाम की स्थिति बन गई . मंगलवार को मंडी में लगभग 4000 बोरी सोयाबीन और 3000 बोरी मक्का की आवक हुई. साथ ही अन्य जिंसों की 3000 बोरी आवक हुई. जोरदार आवक से मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर तक  वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. इस कारण पहल भी मंडी प्रशासन की ओर से नीलामी समय में परिवर्तन किया गया था .

इसे भी पढ़ें: क्या राजस्थान में दिवाली में नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे? जानें कारण

Trending news