प्रतापगढ़: गरबा में जमकर झूमती नजर आ रही लड़कियां, ग्वालों की टोली बनी आकर्षण का केंद्र
Advertisement

प्रतापगढ़: गरबा में जमकर झूमती नजर आ रही लड़कियां, ग्वालों की टोली बनी आकर्षण का केंद्र

प्रतापगढ़: गरबा में लड़कियां जमकर झूमती नजर आ रही हैं तो वहीं ग्वालों की टोली आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

प्रतापगढ़: गरबा में जमकर झूमती नजर आ रही लड़कियां, ग्वालों की टोली बनी आकर्षण का केंद्र

Pratapgarh: प्रतापगढ़ शहर में अब डांडिया नृत्य अपने पूरे परवान पर है. देर रात तक गुजराती गरबा पर डांडिया नृत्य करते युवक-युवतियों का जोश भी अपने चरम पर है. शहर में 20 से ज्यादा स्थानों पर नवरात्रा में सजाए गए गरबा पंडालों में पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

रंग बिरंगी रोशनी से सजे गरबा पांडाल, उसमें उत्साह और उमंग के साथ डांडिया नृत्य करते युवक युवतियां इन सबके बीच सजाई गई. जीवंत झांकियां लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है. 9 दिनों तक चलने वाले माता की आराधना के इस पर्व के छठे दिन गरबा पंडालों में आकर्षक झांकियां भी सजाई गई.

भाटपुरा गरबा मंडल की ओर से सजाई गई माखन चोर कृष्ण कन्हैया और ग्वालो की टोली लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. वही खैरादी मोहल्ला में गुजराती गरबों पर आकर्षक वेशभूषा में युवक युवतियों ने डांडिया किया. डांडिया नृत्य को निहारने के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. गरबा पंडालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं . प्रत्येक गरबा पांडाल में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. गरबा मंडलों की ओर से डांडिया नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है.

Reporter- Vivek Upadhyay

ये भी पढ़े...

राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात

Congress President Election: थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत

Trending news