Pratapgarh News: लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों पर हुई सुनवाई, 30 प्रकरणों में बनी सहमति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2144804

Pratapgarh News: लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों पर हुई सुनवाई, 30 प्रकरणों में बनी सहमति

Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायालय एमएसीटी परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान कई मोटर वाहन दुर्घटना दावा पर सुनवाई कर पीड़ित पक्षकारों को वाजिब हक दिलाने का प्रयास किया गया. 

Pratapgarh Lok Adalat Zee Rajasthan

Pratapgarh News: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायालय एमएसीटी परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश चक्रवर्ती महेचा की सहभागिता में न्यायालय द्वारा चिन्ह्ति मामलों के निस्तारण के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पीड़ित पक्षकारों को शीघ्र और सुलभ न्याय उपलब्ध कराकर घटना, दुर्घटना में घायल और मृतक के परिजनों का क्षतिपूर्ति राशि पर वार्ता कर राशि तय की गई. न्यायालय परिसर में पक्षकारों का भी जमावड़ा रहा. 

पीड़ित पक्षकारों को वाजिब हक दिलाने के लिए किया गया आयोजन 
लोक अदालत में न्यायाधीश महेचा ने लोक अदालत की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला. बीमा कंपनी के अभिभाषक सिद्धार्थ मोदी से इस पुनीत कार्य में सकारात्मक सहयोग देने एवं दुर्घटना में पीड़ित पक्षकारों व उनके परिवार जन को उनके वाजिब हक से लाभान्वित करने में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने व लोक अदालत को सार्थक करने के लिए कहा. इस अवसर पर सिद्धार्थ मोदी की ओर से पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त हो जाने व पीडित परिवार पर घटना-दुर्घटना से आर्थिक बोझ होता है, उसकी पूर्ति व पुन: संयमित जीवन चालू हो जाने के लिए राजीनामा करने की बात कही. 

30 प्रकरणों में 43 लाख 56 हजार रुपए का सहमति प्रस्ताव 
न्यायाधीश महेचा ने लोक अदालत को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित किया. बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कर कई मामलों में सुनवाई करते हुए कुल 43 लाख 56 हजार रुपए के सहमति प्रस्ताव 30 प्रकरणों में तैयार कर तय किए गए. इस मौके पर विजय आंजना, न्यायालय कर्मचारी मोहित राठौड़, विनोद गवारिया, भगवान सहाय गागर, भूपेन्द्र सिंह देवड़ा के सराहनीय सहयोग पर आभार व्यक्त किया गया. 

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

ये भी पढ़ें- पटवारी के तबादले से दुखी ग्रामीण, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की रोकने करने की मांग

Trending news