Pratapgarh News:मंडी में रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू,चना बेचने से क्यों कतरा रहे किसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2195040

Pratapgarh News:मंडी में रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू,चना बेचने से क्यों कतरा रहे किसान

Pratapgarh News:राजस्थान के प्रतापगढ़ के बगवास स्थित फल सब्जी मंडी में सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में किसान अपनी सरसों की उपज को लेकर पहुंच रहे हैं.

Pratapgarh News

Pratapgarh News:राजस्थान के प्रतापगढ़ के बगवास स्थित फल सब्जी मंडी में सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में किसान अपनी सरसों की उपज को लेकर पहुंच रहे हैं,लेकिन अभी तक एक भी किसान अपनी चने की उपज लेकर नहीं पहुंचा है. जबकि इसके लिए आठ किसानों ने पंजीयन करवाया है.

केंद्र प्रभारी परमेश्वर गुर्जर ने बताया कि फल सब्जी मंडी में प्रतापगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद की जा रही है. अभी तक सरसों के लिए 438 किसानों ने पंजीयन करवाया है. 

इस बार किसान समर्थन मूल्य पर चने की उपज बेचने में कम रुचि दिखा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से हो जाता है कि चने के लिए मात्र 8 किसानों ने ही पंजीयन करवाया है. जिन किसानों ने अपनी चने की उपज का पंजीयन करवाया है वह किस भी अभी तक अपनी चने की उपज लेकर नहीं पहुंचे हैं. 

केंद्र प्रभारी का कहना है कि इस बार कृषि उपज मंडी में चने के भाव में तेजी होने के कारण किसान मंडी में ही अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं और समर्थन मूल्य के प्रति कम रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि समिति की ओर से अब तक 20 किसानों की 300 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है. 

जून तक चलने वाली समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों को सरसों के लिए 5650 और चने के लिए 4440 रुपए क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है. केंद्र प्रभारी का कहना है कि यदि कृषि उपज मंडी में चने के भाव में कमी आती है तो किसान अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने में रुचि दिखा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Rajsamand News:सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर का राजसमंद दौरा,लोकसभा मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ

Trending news