Pratapgarh News: छात्र को उतारते ही चालक ने बढ़ा दी बस, पहिये के नीचे आया मासूम बच्चा, दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1983402

Pratapgarh News: छात्र को उतारते ही चालक ने बढ़ा दी बस, पहिये के नीचे आया मासूम बच्चा, दर्दनाक मौत

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में आज एक दर्दनाक हादसे में मासूम स्कूली छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को डिटेन कर स्कूल बस को जब्त कर लिया है. हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण होना सामने आया है.

Pratapgarh News: छात्र को उतारते ही चालक ने बढ़ा दी बस, पहिये के नीचे आया मासूम बच्चा, दर्दनाक मौत

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज एक दर्दनाक हादसे में मासूम स्कूली छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक को डिटेन कर स्कूल बस को जब्त कर लिया है. हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण होना सामने आया है.

दरअसल रठांजना थाना क्षेत्र के थडा गांव में संचालित नालंदा एकेडमी स्कूल की बस स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए थड़ा गांव के प्रजापत मोहल्ले से गुजर रही थी. यहां पर स्कूल के 5 वर्षीय मासूम छात्र भावेश बैरागी को बस से नीचे उतारा.

यह भी पढ़ें- Dungarpur: हड़मतिया मेले में आए युवकों में विवाद के बाद चाकूबाजी, अस्पताल में भर्ती घायल युवक

 

जब मासूम छात्र बस के आगे से गुजर कर अपने घर की ओर जा रहा था तभी चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे छात्र बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

सूचना पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण और परिजन एकत्रित हो गए और पुलिस भी पहुंच गई. आक्रोशित लोगों को समझ कर यहां से मासूम के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है. फिलहाल पुलिस ने बस को जप्त करते हुए चालक को डिटेन किया है. मामले में जांच जारी है.

Trending news