Dungarpur News Today: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हड़मतिया मेले में आए युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक लड़के ने दूसरे के सीने पर चाकू घोंप दिया. हमले में गंभीर घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Trending Photos
Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के हड़मतिया मेले में आए युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक लड़के ने दूसरे के सीने पर चाकू घोंप दिया. हमले में गंभीर घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दोवड़ा थाना क्षेत्र के हडमतिया में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. लक्ष्मपुरा निवासी नितेश पुत्र जीवतराम कलासुआ अपने दोस्त रोहित निवासी सुरपुर और किशन निवासी सुंदरपुर के साथ मेले में घूमने गए थे. तीनो दोस्त मेले में घूमने के बाद देर शाम को वापस घर आ रहे थे.
यह भी पढे़ं- Sawai Madhopur: नहर में मिला नवजात शिशु का शव, मची अफरा-तफरी, पुलिस ने शुरू की जांच
मेले के पास ही दूसरी बाइक पर आ रहे 3 युवकों ने पहले पत्थर मारा. इससे उनमें झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने नितेश कलासुआ के सीने पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू नितेश के सीने पर लगा, जिससे लहूलुहान होकर घायल हो गया.
हमले के बाद तीनो बाइक सवार बदमाश भाग गए जबकि गंभीर घायल नितेश को डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. नितेश को आइसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है.