Pratapgarh News: मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2580806

Pratapgarh News: मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में पूर्व जिला प्रमुख सुमित्रा मीणा की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. यह आयोजन रोकडिया बालाजी सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है.

Pratapgarh News: मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में पूर्व जिला प्रमुख सुमित्रा मीणा की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. यह आयोजन रोकडिया बालाजी सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा और क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया.
 
समारोह में मंत्री मीणा और सांसद जोशी का स्वागत किया गया. उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस 15 दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 25 ओवर के मैच खेले जाएंगे.
 
क्रिकेट प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत आयोजित की जा रही है. पहले दिन का मुकाबला प्रतापगढ़ की भगत सिंह टीम और नीमच की टीम के बीच हुआ. आयोजन समिति के अनुसार, प्रतियोगिता का फाइनल मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा. विजेता टीम को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
 
यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करेगा. शहर के खेल प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण बन गया है. आयोजकों ने सभी मैचों के दौरान अनुशासन और खेल भावना को बनाए रखने की अपील की है.

Trending news