Jodhpur News: जोधपुर नए साल के जश्न की तैयारी थी पंजाब और हरियाणा में लेकिन जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने जोधपुर के आसोप में ही गांजे पर लगा दिया ब्रेक. जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि देश में गांजे की तस्करी बढ़ती जा रही है.
जोधपुर रेंज को आसूचना मिली कि उड़ीसा से बडी मात्रा में गांजा वाया जोधपुर होकर पंजाब व हरियाणा में नए साले के जश्न के लिए भेजा जाना है. आसूचना पर पुलिस ने लगातार टीम ने पीछा किया ओर भोपालगढ़ के आसोप के पास साइक्लोनर टीम ने एक ट्रक को रूकवाया तो उसमें कुछ नहीं था. लेकिन ड्राइवर के पीछे बने एक बंद केबिन को खोला तो पुलिस भी अचरज में पड़ गई है, जिसमें बडी संख्या में पेकेट थे.
पैकेट खोला गया तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा रखा था. साइक्लोनर टीम ने एनसीबी के सहयोग से इस गांजे की खेप को बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 80 लाख रूपए बताई जा रही है. साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन मनुहार के तहत दो आरोपी नरेश व चेनाराम को मोके से पकड़ लिया.
पूछताछ में कई बडे़ खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की मानें तो इस पूरे तस्करी का मास्टर माइंड जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद है. जहां से पूरा नेटवर्क चला रहा है. जल्द ही उसको लेकर भी खुलासा किया जाएगा. लेकिन युवा पीढी को बर्बाद होने से बचाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. मास्टर माइंड भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा अभी तक पूछताछ चल रही है.
आईजी विकास कुमार ने कहा कि वैसे मारवाड में गांजे का चलन कम है. इसीलिए आसूचना के बाद यह पता लगाया गया कि कहा से आया और कहा जाएगा. चौकाने वाली बात है कि इन लोगों ने देखा जाए तो एक इवेंस्टमेंट किया, जिसमें मोटे तौर पर 50 लाख रूपए का ट्रक और दो लाख के करीब उड़ीसा आने जाने का खर्चा था, जिसमें करीब 80 लाख रूपए का गांजा लाया गया.
यह गांजा राजस्थान में सप्लाई होने की बजाय सीधा पंजाब और हरियाणा जाना था. जहां पर नए साल का जश्न मनाया जाना था. लेकिन उससे पहले ही साइक्लोनर टीम ने ब्रेक लगा दिया है. अब तक साईक्लोनर टीम ने विभिन्न ऑपरेशन के जरिए 66 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.