Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, जैसलमेर का पुराना नाम क्या था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2580767

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, जैसलमेर का पुराना नाम क्या था?

Trending Quiz : जीके और पढ़ाई का रिश्ता एकदम अलग है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से हैं. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो.

 

Do you know what was the old name of Jaisalmer

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - शराब पीने वाले इंसान में किस विटामिन की कमी हो जाती है?
जवाब 1 - शराब पीने वाले इंसान में विटामिन C की कमी हो जाती है.

सवाल 2 - इंसान के दिमाग का वजन करीब कितने किलो होता है?
जवाब 2 - इंसान के दिमाग का वजन करीब 1.5 किलो होता है.

सवाल 3 - कौन सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है?
जवाब 3 - विटामिन C दूध में नहीं पाया जाता है.

सवाल 4 - इंद्र धनुष के बीच में कौन सा रंग होता है?
जवाब 4 - इंद्र धनुष के बीच में हरा रंग होता है.

सवाल 5 - लड़की का ऐसा नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता?
जवाब 5 - लड़की का ऐसे नाम Shryshty और Rhythm है.

सवाल 6 - दाढ़ी बनाने या फिर आंख, नाक, कान की जांच करने में किसका इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब 6 - दाढ़ी बनाने या फिर आंख, नाक, कान की जांच करने में अवतल दर्पण का इस्तेमाल किया जाता है.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं, जैसलमेर का पुराना नाम क्या था? 
जवाब 7 - दरअसल, जैसलमेर का पुराना नाम  'माडधरा' या 'वल्लभमण्डल' था.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news