Pratapgarh: कार्यशाला में प्रभारी सचिव ने गुड टच और बैड टच के प्रति किया जागरूक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448452

Pratapgarh: कार्यशाला में प्रभारी सचिव ने गुड टच और बैड टच के प्रति किया जागरूक

Pratapgarh News: बच्चों के सुरक्षित बचपन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ के ऑडिटोरियम में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव और प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी नवीन जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

Pratapgarh: कार्यशाला में प्रभारी सचिव ने गुड टच और बैड टच के प्रति किया जागरूक

Pratapgarh: बालक-बालिकाओं के सुरक्षित बचपन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ के ऑडिटोरियम में ग्रामीण विकास और  पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव और प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी नवीन जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

यह भी पढ़ें - एक दिसंबर को नागौर और सीकर के बुजुर्गो की तीर्थ यात्रा ट्रेन होगी रवाना, टिकट और खाना फ्री

प्रभारी सचिव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि गुड-टच, बैड-टच पर सभी को जागरूक होना होगा और बालक-बालिकाओं के बाल अधिकारों की रक्षा और उनके सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी सभी की है. उन्होंने सभी अध्यापकों से कहा कि अच्छे से प्रषिक्षण लेना है व बच्चों को भी अच्छे से प्रशिक्षण देकर जागरूक करना है.

उन्होंने पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यह यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा का महत्वपूर्ण कानून है, जिसके बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है. उन्होंने गुड-टच बैड टच के विभिन्न परिणाम और दुष्परिणामों का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने प्रशिक्षाणार्थियों के बीच पहुंचकर पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से पोक्सों एक्ट और बालक-बालिकाओं में गुड टच-बैड टच की जानकारी देकर अधिकारों की रक्षा पर सवाल-जवाब किए. 

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा

उन्होंने कार्यशाला में बालक-बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए इन अच्छे और बुरे स्पर्श के अलावा वर्तमान में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर, वीडियो, मैसेज आदि वायरल करना एक्ट का उल्लघंन है. जिला स्तरीय कार्यषाला में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह यादव ने प्रभारी सचिव का स्वागत किया और कहा कि जो इन्होंने गुड टच-बैड टच की जिले में प्रषिक्षण के माध्यम से शुरूआत की इसे निश्चित ही आगे बढ़ाएगे. उन्होंने कहा कि इस मुहिम से बच्चे का हक मिलेगा और वो जो बनना चाहते है वे आगे बन सकेगे. उन्होंने कहा कि इस प्रषिक्षण के माध्यम से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और बचाने की यह पवित्र मुहिम है. इस अवसर पर सरकारी विद्यालयों के 500 से अधिक शिक्षक- शिक्षिका, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

Reporter- Vivek Upadhyay

Trending news