प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ में महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जहां साध्वी सौम्यरत्ना, साध्वी पुनीतरसा अन्य सहित ठाणा 4 की निश्रा में विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ आदिनाथ जैन मंदिर में विराजित अधिष्ठायक देव यक्षराज श्री माणिभद्र वीर महाराज का हवन किया गया.
Trending Photos
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ में महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जहां साध्वी सौम्यरत्ना, साध्वी पुनीतरसा अन्य सहित ठाणा 4 की निश्रा में विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ आदिनाथ जैन मंदिर में विराजित अधिष्ठायक देव यक्षराज श्री माणिभद्र वीर महाराज का हवन किया गया.
विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ विधि कारक हेमंत भाई बड़ौदा के जरिए हवन संपन्न करवाया गया. वहीं हवन में अहमदाबाद के भजन गायक श्रेयांश ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी. यक्षराज श्री माणिभद्र वीर हवन का संपूर्ण लाभ केसरीमल लक्ष्मी लाल बंडी परिवार के जरिए लिया गया.
हवन का महत्व बताते हुए पूज्य साध्वी जी ने कहा कि हवन से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है वही मणिभद्र वीर प्रत्यक्ष प्रभावी देव हैं जो अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं और सर्व मनोवांछित दायक देव है.
इस दौरान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ संरक्षक गुणवंत लाल बंडी, संघ अध्यक्ष अजीत करणपुरिया, अमृतलाल बंडी, नेमीचंद चपलोत, राजेंद्र बंडी, कांतिलाल दक, निर्मल नागोरी, विमल वया, अशोक बंडी प्रेम चंद गोदावत, शीतल दुगड़, पारस बंडी, अजित दुगड़, नरेन्द्र दक, राहुल गोदावत, समकित वया, निहाल पोरवाल, सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष वह बच्चे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे.
Reporter: Vivek Upadhyay
यह भी पढ़ेंः
किशनगढ़ बास: 32 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर दुनिया को कहा अलविदा, जांच में जुटी पुलिस
श्रीमाधोपुर: पुलिस ने नीलगाय का शिकार करने वाली दो महिलाओं को किया गिरफ्तार