Pratapgarh : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत, कई वाहनों को किया गया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2296860

Pratapgarh : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत, कई वाहनों को किया गया जब्त

Pratapgarh: जिला यातायात प्रभारी ईश्वरलाल ने बताया कि जिले में आपराधिक वारदातों के दौरान सामने आया है कि अपराधी वारदात के दौरान बिना नंबर के और काली फिल्म लगे शीशे के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं

Pratapgarh : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत, कई वाहनों को किया गया जब्त

Pratapgarh: आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रतापगढ़ में यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत की गई .इस दौरान शहर के सूरजपोल चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की गई और कई वाहनों को जब्त किया गया.ज़ब्त वाहन अब न्यायालय के आदेश पर ही वाहन स्वामियों को दिए जाएंगे.

जिला यातायात प्रभारी ईश्वरलाल ने बताया कि जिले में आपराधिक वारदातों के दौरान सामने आया है कि अपराधी वारदात के दौरान बिना नंबर के और काली फिल्म लगे शीशे के वाहनों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका बच निकलना आसान होता है. साथ ही वाहन दुर्घटनाओं के दौरान भी बिना नंबर के वाहन होने पर जानकारी नहीं मिल पाती है.जिससे दुर्घटना में घायल या व्यक्ति की मृत्यु होने पर उचित आर्थिक सहायता नहीं मिलती है. ऐसे में यातायात पुलिस की ओर से आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने तथा वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के क्रम में विशेष अभियान शुरू किया गया.

 इसी के तहत शहर के सूरजपोल चौराहे पर वाहनों की जांच की गई. अधूरे या नियमानुसार नंबर नहीं लिखे वाहनों को जब्त किया गया और यातायात पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया. इन वाहनों को अब कानूनी कार्रवाई के बाद वाहन स्वामी न्यायालय से प्राप्त कर सकेंगे. यातायात पुलिस की ओर से इस दौरान शीशे पर काली फिल्म लगे वाहनों को रोक कर फिल्म उतरवायी गई और उनके चालान बनाए गए. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई के दौरान तीन दर्जन से ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं. यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह अपने वाहनों पर आगे और पीछे परिवहन विभाग के निर्देशों के मुताबिक नंबर लिखवाये और इस तरह की कार्रवाई से बचें, चार पहिया वाहनों के शीशो पर काली फिल्म भी नहीं लगवाए.

Trending news