शिवना नदी में डूबे युवक के शव को दो राज्यों की एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347287

शिवना नदी में डूबे युवक के शव को दो राज्यों की एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

  हतुनिया थाना क्षेत्र के कुलताना गांव में अपनी बहन के यहां आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. 5 घंटे की मशक्कत के बाद आज राजस्थान और मध्य प्रदेश की एसडीआरएफ टीम में शव को शिवना नदी से बाहर निकाला.

शिवना नदी में डूबे युवक के शव को दो राज्यों की एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

 

प्रतापगढ़ :  हतुनिया थाना क्षेत्र के कुलताना गांव में अपनी बहन के यहां आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. 5 घंटे की मशक्कत के बाद आज राजस्थान और मध्य प्रदेश की एसडीआरएफ टीम में शव को शिवना नदी से बाहर निकाला. मृतक के परिजन दादू दयाल दमामी ने बताया कि बोरदिया निवासी मुरली श्याम पुत्र मुकुंद दमामी शनिवार को कुलथाना में रहने वाली अपनी बहन के यहां आया था.शाम को मध्य प्रदेश के रास्ते कोटा जाने के लिए वहां से निकला, लेकिन कुलथाना से 4 किलोमीटर आगे शिवना नदी के पास बनी पुलिया पर युवक का बैग और जूते पड़े मिले. 

शक के आधार पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बैग में मिले आधार कार्ड स युवक की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मध्य प्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मध्यप्रदेश की भाव गढ़ थाना पुलिस और राजस्थान की हतुनिया थाना पुलिस द्वारा युवक को ढूंढने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया.

लगभग 5 घंटे तक चले इस अभियान के बाद युवक का शव शिवना नदी से बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने इस संबंध में मध्य प्रदेश के भाव गढ़ थाने और हतुनिया थाने में मामला दर्ज करवाया है. इधर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Reporter-Vivek Upadhyay

Trending news