Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा का राजसमंद दौरा, बोले- भाजपा की सरकार आते ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का किया गठन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2051996

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा का राजसमंद दौरा, बोले- भाजपा की सरकार आते ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का किया गठन

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma :  राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि हमने सेवा में आते ही पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है.

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा का राजसमंद दौरा, बोले- भाजपा की सरकार आते ही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का किया गठन

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Big Statement :  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के बिलोता दौरे पर रहे. बता दें कि इ दौरान सीएम शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया. साथ ही पिछली सरकार पर जमकर बरसे.

मंच पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भीम विधायक हरि सिंह रावत, जिला प्रमुख रतनी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजसमंद भक्ति और शक्ति की भूमि है.

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने वाले इस महाअभियान में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. यह एक ऐसी यात्रा है जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक जन आंदोलन का रूप ले रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित करना है और यह सुनिश्चित करना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ प्राप्त हो.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा प्रदेश के हर कोने में जा रही है. यह लोगों को जागरूक कर रही है कि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकता है.

सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कई मामलों में देशभर में अव्वल स्थान पर है. अब तक प्रदेश में 7 हजार 402 स्थानों को यात्रा के तहत कवर किया जा चुका है. प्रदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कई मामलों में देश भर में अव्वल स्थान पर है, हमने शिविरों में 3 लाख 51 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान भाइयों तक पहुंचाया है और विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के माध्यम से देश भर में इस योजना का लाभ पहुंचाने में प्रदेश पहले स्थान पर है.

पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण में पहले स्थान पर- सीएम

सीएम शर्मा ने कहा कि प्रदेश पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण में पहले स्थान पर है. इन शिविरों के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य कैम्पस से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है. स्वास्थ्य कैम्प में करीब 28 लाख 62 हजार लोगों की टीबी जांच की गई है. इस मामले में देश में पहले स्थान पर हैं। सीएम शर्मा ने कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है कि इन कैम्प में अब तक करीब 47 लाख 40 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है और इस मामले में हम देशभर में पहले स्थान पर हैं.

पीएम सुरक्षा बीमा में भी हम देशभर में तीसरे स्थान पर हैं. अब तक इन शिविरों में 1 करोड़ 6 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं और इस मामले में हम देश भर में दूसरे स्थान पर हैं.

उज्ज्वला परिवारों को अब 450 रुपए में सिलेंडर- सीएम भजन लाल

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 1 जनवरी, 2024 से जरूरतमंद महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी के अनुसार 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना प्रारंभ हो गया है. करीब 73 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा. हमने सेवा में आते ही पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है.

मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए गए हैं. पेपर लीक, नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल किया जाएगा. संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

अन्नपूर्णा रसोई योजना में बेहतर भोजन मात्रा- सीएम भजन लाल

इंदिरा रसोई योजना की खामियों को दूर कर हम इसके स्थान पर अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित कर रहे हैं. इसमें समुचित पौष्टिकता के लिए भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है और प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई अन्न योजना से प्रेरणा लेते हुए भोजन में श्रीअन्न जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि शामिल किए हैं.

हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजना ऐसे स्थानों पर संचालित हो जहां अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले. अंत में उन्होंने सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई.

महिलाओं को 7 करोड़ 34 लाख रुपए के ऋण का चेक सौंपा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत राजीविका द्वारा गठित 218 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों की तरफ से 7 करोड़ 34 लाख रुपए के ऋण का डेमो चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया.

एसीएस सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, एसपी सुधीर जोशी, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, एडीएम नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Trending news