जी20 शिखर सम्मेलन की टीम का कुम्भलगढ़ दौरा, बादल महल ने किया आकर्षित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1275154

जी20 शिखर सम्मेलन की टीम का कुम्भलगढ़ दौरा, बादल महल ने किया आकर्षित

राजसमंद के कुंभलगढ़ में पहली बार भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र की ओर से पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को कुम्भलगढ़ दुर्ग पहुंची.

जी20 शिखर सम्मेलन की टीम का कुम्भलगढ़ दौरा, बादल महल ने किया आकर्षित

Kumbhalgarh: राजसमंद के कुंभलगढ़ में पहली बार भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र की ओर से पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को कुम्भलगढ़ दुर्ग पहुंची. जहां उन्होंने कार्यक्रम को लेकर मौका मुआयना कर रूप रेखा तैयार की.

बता दें कि टीम को एतिहासिक दुर्ग की दीवार और बादल महल के सौंदर्य ने बहुत आकर्षित किया. इससे एक दिन पूर्व यह टीम उदयपुर पहुंची थी. जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थलों का मौका मुआयना एवं निरीक्षण किया. मंगलवार को टीम के दुर्ग पहुंचते ही कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी, एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़, तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा ने अगवानी कर स्वागत सत्कार किया.

इस दौरान पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना एवं जिला पर्यटन अधिकारी जितेंद्र माली भी मौजूद रहे. उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि टीम को दुर्ग की दीवार के अलावा शिव मंदिर वाला एरिया और मुख्य दुर्ग स्थित बादल महल बहुत पसंद आया है. जहां की लोकेशन की जानकारी लेकर परफोरमा तैयार किया है. हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी ने टीम को विस्तार से दुर्ग के इतिहास से रूबरू कराया. इस दौरान चारभुजा थानाधिकारी भवानी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कालूराम, पीराराम और चतर सिंह के अलावा पटवारी मुकेश कुमार, प्रेम कुमार तैनात रहे. कुंभलगढ़ दुर्ग के अवलोकन के पश्चात टीम रणकपुर के लिए रवाना हुई.

Reporter- Devendra Sharma

ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात

 अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news