Kumbhalgarh: पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार राजसमंद के केलवाड़ा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की अध्यक्षता में क्राइम बैठक का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Kumbhalgarh: पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार राजसमंद के केलवाड़ा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की अध्यक्षता में क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी थानों के थानाधिकारी, एडिशनल एसपी और डीवाईएसपी सहित पूरे जिले के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. मीडिया से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि जो राजस्थान पुलिस का मोटो है, अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास उसी के अनुसार सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया और जिन अधिकारियों का कार्य अच्छा रहा उनकी सराहना की गई.
साथ ही जिनको कोई समस्या आ रही है, उनको उचित मार्ग दर्शन दिया गया. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में किस तरह नाकाबंदी को अंजाम दिया जाता है, किस तरह पहाड़ी इलाकों में अपराधियों की धरपकड़ की जाती है उस पर भी चर्चा की गई. इससे पूर्व ओलादर ग्राम पंचायत स्थित बरा आश्रम से धोलिया पर्वत पर चढ़ाई करते हुए पहाड़ी इलाकों में ट्रेकिंग के माध्यम से जवानों को पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया.
यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड
साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से पहाड़ी इलाकों में किस तरह एनडीपीसी नाकाबंदी को अंजाम दिया जाना चाहिए और बारिश के बीच नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहा आरोपी यदि किसी नदी नाले में कूद जाए तो कैसे उसको बचाया जाए. इस घटना को भी पास के एनीकट में लाइव डेमो के माध्यम से समझाया गया.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला
राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला