राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास लगातार किया जा रहा है, चाहे सड़क निर्माण हो, रोड लाइट की व्यवस्था हो, पट्रटा वितरण कार्य सहित अन्य कार्यों को समय पर किए जा रहे हैं.
Trending Photos
Nathdwara News : राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास लगातार किया जा रहा है, चाहे सड़क निर्माण हो, रोड लाइट की व्यवस्था हो, पट्रटा वितरण कार्य सहित अन्य कार्यों को समय पर किए जा रहे हैं.
इसी के चलते क्षेत्र की जनता नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के कार्यों के प्रति सक्रियता की सराहना कर रही है, बता दें कि हाल ही में लगे प्रशासन शहरों के संग शिविर में नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार और सभापति मनीष राठी द्वारा जनता की मदद करने का पूरा प्रयास किया गया, जिसमें ये कामयाब रहे, तो वहीं जानकारी के अनुसार राजस्व अर्जित करने में नाथद्वारा नगर पालिका जिले में काफी सक्रिय रही है और इसी का परिणाम है कि जनता की खुशी के लिए नाथद्वारा नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के नेतृत्व में दीपावली पर्व को देखते हुए क्षेत्र में सड़क निर्माण, रोड लाइट और सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
बता दें कि रात के समय जब जी मीडिया की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया तो क्षेत्र की सजावट को देखने के लिए लोग रूक रहे थे और नाथद्वारा नगर पालिका के कार्यों की सराहना करने लगे, तो वहीं ऐसे में क्षेत्र में एक जगह सीवरेज लाइन के कार्य के दौरान सड़क का कुछ हिस्सा धसने की सूचना जब आयुक्त खटूमरा को मिली तो उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लेने व दीपावली से पहले सड़क सही होने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि राहगीरों को इस परेशानी से मुक्ति मिले.
बता दें कि क्षेत्र के प्रमुख बाजारों, चौराहों पर नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा जो सजावट, लाइट की रोशनी की गई है इससे क्षेत्र पूरा का पूरा दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखाई दे रहा है. पालिका की तरफ से फूड कोर्ट, बस स्टेंड, मोडल स्कूल, सुखाड़िया नगर, मंदिर मार्ग सहित अन्य जगह पर लाइटिंग की रोशनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
ऐसे में नाथद्वारा नगर पालिका द्वारा बनवाया गया इलेक्ट्रिॉनिक बोर्ड ‘आई लव नाथद्वारा‘ लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इसके साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं, तो वहीं इस सजावट के बीच में नाथद्वारा के कांग्रेसी पार्षदों और नाथद्वारा पालिका कर्मचारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी के बड़े बड़े होर्डिग्स लगाए गए हैं, इन होर्डिस में डॉ. जोशी का स्वागत करते हुए दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई है.