मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है.
Trending Photos
Rajsamand: राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में मारपीट की एक घटना अभी शांत ही नहीं हुई कि एक ओर मारपीट का वीडियो सामने आया है. बता दें कि कुछ दिन पहले बदमाशों द्वारा घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट की गई थी और न्याय के लिए अभी भी दंपति आला अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, तो वहीं मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है. गेट पर बैठे युवक के साथ एक के बाद एक दो से तीन लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है, तो वहीं पास में कुछ अन्य व्यक्ति भी खड़े नजर आ रहे हैं. दरअसल यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके सालोर गांव का बताया जा रहा है.
फिलहाल इस वायरल हो रहे वीडियो की ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है, तो वहीं इस मामले को लेकर नाथद्वारा थानाधिकारी पूरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी प्राप्त हुई है. वीडियो देखने बाद मामले की जांच की जाएगी.
Reporter- Devendra Sharma
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आपसे में भीड़े दो पक्ष, दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें