सवाई माधोपुर का 261 वां स्थापना दिवस पर होगा भव्य उत्सव, कलेक्टर ने दी तैयारियों की जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2062865

सवाई माधोपुर का 261 वां स्थापना दिवस पर होगा भव्य उत्सव, कलेक्टर ने दी तैयारियों की जानकारी

Sawai Madhopur foundation day: सवाई माधोपुर का 261 वां स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2024 को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा .19 जनवरी को प्रातः 9 बजे रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

Sawai Madhopur

Sawai Madhopur foundation day: सवाई माधोपुर का 261 वां स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2024 को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा . सवाई माधोपुर के 261वे स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय सवाई माधोपुर उत्सव की तैयारियों को लेकर आज जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गई.

 तैयारियों की जानकारी दी
 जिसमें कलेक्टर ने मीडिया से रूबरू होते हुवे सवाई माधोपुर उत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी. जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने कहा कि इस बार सवाई माधोपुर उत्सव को पिछले सालों की तुलना में अधिक भव्य एवं आकर्षक मनाने के लिए शहर के नागरिकों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए. कलेक्टर ने बताया कि सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा.

पुष्पांजलि कार्यक्रम 
 इसके पश्चात प्रातः 10 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसी दिन प्रातः 11 बजे नगर परिषद परिसर सवाई माधोपुर में महाराजा सवाई माधोपुर प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा तथा 19 जनवरी, को ही दोपहर 2 बजे काला-गौरा भैरू मंदिर से मैन मार्केट होते हुए दण्डवीर बालाजी से राजबाग ग्राउण्ड तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. 

उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर उत्सव के दूसरे दिन, 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान से हम्मीर सर्किल होते हुए रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय तक रन फॉर सवाई माधोपुर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा.

रक्तदान शिविर का आयोजन
 वहीं प्रातः 10 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा.  प्रातः 10ः30 बजे फर्स्ट लॉफ डॉ. मनीष शर्मा पॉलिक्लिनिक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके पश्चात दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया जाएगा. साथ ही दोनों ही दिन राजबाग एवं दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

 सवाई माधोपुर उत्सव को लेकर कलक्टर ने पर्यटन स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह को सवाई माधोपुर उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में बाहर के सैलानियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए है. उन्होंने के सवाई माधोपुर उत्सव के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों, प्रमुख मंदिरों पर लाईटिंग करवाकर सजावट करने के निर्देश भी दिए . प्रेसवार्ता के दौरान एडीएम जितेंद सिंह नरुका एंव पर्यटन स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह भी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें:कारसेवक रामलाल बागड़ा और विजय सिंह का किया सम्मान,आवक्ष चित्र किया गया भेंट

Trending news