Bamanwas: कर्नल बैंसला अस्थि विसर्जन कलश यात्रा पहुंची बौंली, लोगों ने लगाए 'अमर रहे' के नारे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320757

Bamanwas: कर्नल बैंसला अस्थि विसर्जन कलश यात्रा पहुंची बौंली, लोगों ने लगाए 'अमर रहे' के नारे

स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा आज बौंली पहुंची. बौंली आगमन पर डिडवाडी, टोरडा, रवासा, बौंली और मित्रपुरा सहित दर्जनों गांवों में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.

कलश यात्रा पहुंची बौंली

Bamanwas: स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा आज बौंली पहुंची. बौंली आगमन पर डिडवाडी, टोरडा, रवासा, बौंली और मित्रपुरा सहित दर्जनों गांवों में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. विधायक इंदिरा मीणा ने स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई की. इस दौरान प्रधान कृष्ण पोसवाल, चेयरमैन कमलेश जोशी के नेतृत्व में सर्व समाज के हजारों लोगों ने यात्रा का स्वागत किया.

रवासा गांव में आयोजित कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. रवासा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में भागीदारी निभाई. रवासा गांव में मुकुट गुर्जर के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया. इस दौरान विजय बैंसला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के चारों शहीद परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की साथ ही उनके परिवारों से मुलाकात की है. बैंसला ने क्षेत्र के मौजीराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर, पुखराज गुर्जर और मुरारीलाल गुर्जर की शहादत को अमर बताया. साथ ही सदैव समाज के साथ खड़ा रहने का भरोसा जताया.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Election: प्रतापगढ़ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मतदान हुआ शुरू, 4 पदों पर हो रहा मुकाबला

नगर पालिका मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता रामअवतार मीणा, केदार मीणा, राजेश गोयल सहित अलग-अलग राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया. विजय बैंसला ने 12 सितंबर को पुष्कर में यात्रा समापन के दौरान अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है. इस दौरान कृषि मंडी व्यापार मंडल, नगरपालिका प्रशासन और अल्पसंख्यक समुदाय सहित विभिन्न समाज के गणमान्य लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया. 

हजारों की तादाद में मौजूद ग्रामीणों ने ''कर्नल बैंसला अमर रहे" "कर्नल तेरा अधूरा सपना पूरा करेगा विजय बैंसला" जैसे नारे लगाए. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कर्नल बैंसला के नारी शिक्षा सहित अन्य आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की है. कार्यक्रम के दौरान किसान नेता मुरलीराम गुर्जर, कांग्रेस नेता बत्तीलाल गुर्जर, अफजल खान, समाजसेवी ओम प्रकाश जोशी सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

Reporter- Arvind singh

सवाईमाधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर अशोक गहलोत बोले, मैं राजस्थान छोड़कर नहीं जाउंगा

बारां में काली सिंध नदी में आए उफान ने कई गांवों में मचाई तबाही, खान मंत्री लेंगे जायजा

Trending news