खंडार में देशी कट्टे की नोंक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने की 40 हजार रुपये की लूट, बाइक चालक का सिर फोड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1427004

खंडार में देशी कट्टे की नोंक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने की 40 हजार रुपये की लूट, बाइक चालक का सिर फोड़ा

सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे टोंक चिरगांव नेशनल हाईवे संख्या-552 पर बोदल गांव के निकट शाम 5 बजे उघाड़ पुलिया पर बाइक सवार घड़ी डिटर्जेंट पाउडर व्यापारी और उसके मुनीम के साथ स्प्लेंडर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाजार से रुपयों का कलेक्शन कर वापस सवाई माधो

खंडार में देशी कट्टे की नोंक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने की 40 हजार रुपये की लूट, बाइक चालक का सिर फोड़ा

Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र से गुजर रहे टोंक चिरगांव नेशनल हाईवे संख्या-552 पर बोदल गांव के निकट शाम 5 बजे उघाड़ पुलिया पर बाइक सवार घड़ी डिटर्जेंट पाउडर व्यापारी और उसके मुनीम के साथ स्प्लेंडर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाजार से रुपयों का कलेक्शन कर वापस सवाई माधोपुर लौटने के दौरान बाइक चालक और व्यापारी के सिर में डंडा मारकर और देशी कट्टे की नोंक पर 40 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम दे दिया और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए वहीं लूट की सूचना पर पर पहुचीं छाण चोकी और खंडार थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जगह जगह नाकेबंदी करवाकर घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रहीं है.

खबर- बाइक पर सवार डिटर्जेंट एजेंसी संचालक विजय नामा के मुताबिक मुनीम छोटू गुर्जर के साथ बहरावंडा खुर्द क्षेत्र से घड़ी डिटर्जेंट पाउडर के रूपयों का कलेक्शन मार्केट से लेकर वापस सवाई माधोपुर की तरफ लौट रहें थे इस दौरान जैतपुर-बोदल गांव के बीच बनी उघाड़ पुलिया पर तीन नकाबपोश युवकों ने बाइक आगे लगाकर उनकी बाइक को रुकवा लिया उसके बाद एक बदमाश ने उतरकर बाइक की चाबी निकाल ली और बाइक चला रहें छोटू गुर्जर के सिर में डंडा मारकर नीचे गिरा दिया उसके बाद रुपये से भरे बैग को छीनने का प्रयास किया जब व्यापारी ने बैग नही दिया तो उसे भी डंडे से मारा और मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया उसके बाद एक अन्य युवक बाइक से उतरा और उसने देशी कट्टा निकालकर बैग मांगा जिस पर पीड़ित ने डरकर बेग बदमाशों को सौप दिया और पीड़ित विजय को बदमाशो धक्का मारकर बगैर नम्बर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर सवाई माधोपुर की तरफ भाग निकले. आनन फानन में राहगीरों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां छोटू गुर्जर का उपचार चल रहा हैं.

दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप:
सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग पर स्थित उघाड़ पुलिया पर शनिवार शाम साढ़े चार बजे लूट की घटना घटित होने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह मार्ग जिले में बिजी रूटों में शुमार है ऐसे में दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद लोगों में दहशत फैली हुई हैं. लूट की वारदात के बाद पीड़ित विजय ने निकल रहें राहगीरों से मदद की गुहार लगाई पर किसी ने अपने वाहनों को नही रोका उसके बाद एक बाइक सवार राहगीर की मदद से एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में ईलाज के लिए पहुँचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

बोदल गांव तेज रफ्तार बाइक लेकर निकले लुटेरे, लहसोड़ा गांव की तरफ भागें:
बैकग्राउंड- बगैर नंबर की बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सवाई माधोपुर की तरफ भागे उसके बाद बोदल गांव के निकट काफी तेज गति से निकले और लहसोड़ा गांव की तरफ भाग छुटे बोदल गांव के लहसोड़ा मोड़ पर लगीं दुकानों पर मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाश तेज गति से आये और मोड़ पर तेजी से कट देकर लहसोड़ा रोड पर घूम गए वहीं जंगल से बकरियां चराकर लौट रहे चरवाहे की बकरियां सड़क पर होने के दौरान बाइक तेज गति से आई और बकरियों के बीच से होती हुई निकल गयीं चरवाहे ने भी युवकों के पास बेग होने और तीनों युवकों के मुंह काले कपड़े से बंधे होने की पुष्टि की फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयीं है और बदमाशो को पकड़ने के लिए अलग अलग जगहों पर नाकेबंदी करवाई है.

बाइक सवार दो लोगों के साथ लूट की वारदात की सूचना मिलने पर जगह जगह नाकेबंदी करवाई गयीं है और लुटेरों की तलाश में दबिश दी जा रहीं है वहीं लूट की वारदात में घायल युवक से भी जानकारी ली जा रहीं है पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहें है.

Reporter- Arvind Singh

Trending news