Sawai Madhopur: बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,शिविर में किया हंगामा, सुनाई खरी खोटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1709082

Sawai Madhopur: बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,शिविर में किया हंगामा, सुनाई खरी खोटी

Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर उपखंड के चांदनोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में ग्रामीणों का हंगामा देखने को मिला। भीषण गर्मी के बीच गांव में बिजली और पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीण महंगाई राहत शिविर में पहुंचे।

 

Sawai Madhopur: बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,शिविर में किया हंगामा, सुनाई खरी खोटी

Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर उपखंड के चांदनोली में बिजली पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा जहां गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा शिविर में बिजली व्यवस्था के लिए चलाए गए जगनेटर को बंदकर हंगामा खड़ा कर दिया. बिजली और पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

 5 दिन में एक बार जलापूर्ति की जा रही है

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि जनता जल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए लगाए गए कर्मचारियों की मनमानी के चलते 5 दिन में एक बार जलापूर्ति की जा रही है, आसपास मीठा पानी नहीं है करीब एक किलोमीटर दूर से महिलाओं को मीठा पानी लाना पड़ रहा है. 

गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले 5 दिनों से बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही है. गांव में मुख्य रूप से कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से भीषण गर्मी और उमस के बीच लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है.

 बिजली और पानी की समस्या विकराल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीण महंगाई राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने शिविर प्रभारी एसडीएम किशन मुरारी मीणा और बिजली व जलदाय विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

 समाधान का आश्वासन

आक्रोशित महिला और पुरुषों के हंगामे के बाद कुछ देर के लिए शिविर में कार्य प्रभावित रहा मामला बढ़ता देख एसडीएम किशन मुरारी मीना के द्वारा आक्रोशित लोगों से समझाइश कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- RBSE Board 10th, 12th Commerce Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10th और 12th कॉमर्स के रिजल्ट्स को लेकर बड़ा अपडेट,रहें तैयार

 

Trending news