Sikar: रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सीटू) का 14 वां आगार स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित,कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2027283

Sikar: रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सीटू) का 14 वां आगार स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित,कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Sikar news: सीकर जिला मुख्यालय पर राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू 14 वां का आगार स्तरीय सम्मेलन सीकर के ढाका भवन में हुआ. नई कार्यकारिणी रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ेगी और रोडवेज व रोजगार को बचाने का काम करेगी.

रोडवेज वर्कर्स यूनियन

Sikar news: सीकर जिला मुख्यालय पर राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू 14 वां का आगार स्तरीय सम्मेलन सीकर के ढाका भवन में हुआ. सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी की ओर से सालभर का लेखा-जोखा पेश किया गया और नई कार्यकारिणी का गठन के साथ कई प्रस्ताव लिया गया.

राजस्थान रोडवेजर्कर्स यूनियन सीटू का सम्मेलन
रोडवेज यूनियन के रामदेव सिंह टाकरिया ने बताया कि राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू की सीकर शाखा का आगार स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में पूर्व की गतिविधियों का लेखा जोखा सचिव सांवरमल यादव ने पेश कियाऔर सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया गया राजस्थान रोडवेज पर मंडरा रहे खतरे को लेकर नई कार्यकारिणी रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ेगी और रोडवेज व रोजगार को बचाने का काम करेगी.

कर्मचारीयों की काम को लेकर बात 
 उन्होंने बताया कि आज राजस्थान रोडवेज का कर्मचारी 12 से 14 घंटे तक काम कर रहा है. उसके बाद भी उसे समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा. इसके साथ ही कर्मचारियों का ओवर टाइम भुगतान भी 1992 के बाद अभी तक नहीं किया गया. उन्होंने कहा पिछली सरकार के 5 साल तो सिर्फ वायदों में चले गए.

नई भर्ती शुरू करने की बात 
 पिछली सरकार ने ना तो नई गाड़ियां खरीदी और ना ही नई भर्ती हुई. सरकार ने सिर्फ अनुबंध पर ही गाड़ियां लगाई और अनुबंध पर की कर्मचारियों की भर्ती की. इसलिए यूनियन की मुख्य मांग है की राजस्थान रोडवेज में नई बसों की खरीद की जाए और स्टाफ की नई भर्ती शुरू की जाए. 

आपको बता दें कि  आगार स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें रोडवेज यूनियन के रामदेव सिंह टाकरिया ने रोडवेज पर मंडरा रहे खतरे को लेकर चींता जाहिर कि. पिछली सरकार से नारजगी जाहिर करते हुए कहा की पिछली सरकार के 5 साल तो सिर्फ वायदों में चले गए. उन्होंने ने रोडवेज स्टाफ की नई भर्ती शुरू कराये जाने की बात कही. 

यह भी पढ़ें:मेथी से किशमिश तक, खाद्य पदार्थे जो ऑस्टियोआर्थराइटिस के खिलाफ मदद करते हैं

Trending news