फतेहपुर: देव लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर में आज देवउठनी एकादशी पर होगी पांच वक्त आरती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1424755

फतेहपुर: देव लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर में आज देवउठनी एकादशी पर होगी पांच वक्त आरती

Fatehpur News: सीकर के फतेहपुर में देव लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर में देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. आज मंदिर में पांच वक्त आरती होगी. 

फतेहपुर: देव लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर में आज देवउठनी एकादशी पर होगी पांच वक्त आरती

Fatehpur News, Sikar: सीकर के फतेहपुर में नगर आराध्य देव लक्ष्मी नाथ बाबा के मंदिर में देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. सुबह से ही श्रद्धालु लक्ष्मी नाथ बाबा के दर्शन कर धोक लगा रहे हैं. देवउठनी एकादशी पर्व पर आज लक्ष्मी नाथ बाबा की पांच समय आरती की जाएगी. 

नगर अराध्यदेव भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर में देवउठनी एकादशी पर पांच समय आरती होती है. मंदिर कमेटी के नरेंद्र केशानव पवन खेड़वाल ने बताया कि देवउठनी एकादशी को देवताओं की एकादशी माना जाता है और यह सबसे बड़ी एकादशी होती है. 

नगर आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ बाबा के मंदिर मे सामान्य दिनों में चार समय की आरती होती है. आज देवउठनी एकादशी पर लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह व शाम को और रात दस बजे ,12 बजे व रात दो बजे भी भगवान की आरती की जाएगी. देवउठनी एकादशी पर्व पर लक्ष्मी नाथ बाबा के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु लक्ष्मी नाथ बाबा के दर्शन कर धोक लगा रहे हैं. इस दौरान महिलाओं की ओर से भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. 

यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji Birthday: बाबा श्याम का जन्मदिन आज, देश-विदेश के फूलों से सजा मंदिर, उमड़ी भक्तों की भीड़

देवउठनी एकादशी पर्व पर पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित श्री श्याम बाबा के मंदिर में छोटा बाजार में स्थित जानकी वल्लभ मंदिर सहित अनेक मंदिरों में आज धार्मिक कार्यक्रमों, अनुष्ठानों और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 

Trending news