हरसावा गांव के समीप आज बस और कार में भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना के बाद बस पलट गई जिसमें करीब 11 लोग घायल हो गए.जिन्हें राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जिनमें से दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Fatehpur: हरसावा गांव के समीप आज बस और कार में भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण दुर्घटना के बाद बस पलट गई जिसमें करीब 11 लोग घायल हो गए.जिन्हें राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जिनमें से दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि फतेहपुर के हरसावा गांव बंठोड के समीप एक बस ने कार को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई. जिसमें करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक लोग की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर बस पलट गई. इस घटना के बाद एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कार सवार एक लोग की मौत हो गई है. जिसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है. 2 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया है.
चस्मदीद के मुताबिक हरसवा गांव के गुरुकुल स्कूल से समीप सड़क दुर्घटना हुई है. ये निजी बस जयपुर से बिसाऊ की ओर जा रही थी. हादसे की सुचना पर सदर थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है. मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- अलवर -मथुरा रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव,पुलिस जांच में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस ने कार को टक्कर मारने के बाद कई दूर तक कार को घसीटते ले गया. दुर्घटना की सुचना पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस, फतेहपुर सदर थाना पुलिस, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. सुचना पर फतेहपुर डीवाईएसपी राजेश विधार्थी, लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी श्रवन कुमार भी मय पुलिय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को रास्ते से हटाने के बाद आवागमन सुचारू किया गया. वहीं इस घटना के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसके बाद मौजूद पुलिस प्रशासन ने सुचारू कराया. वहीं हादसे की सुचना पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, नगरपालिका अध्यक्ष मुस्ताक नजमी ने भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर जानकारी ली.