Khatu Shyam Ji: लखदातार श्याम बाबा के वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले का आज छठवा दिन है. यहां पर लगातार बाबा के भक्तों का आना जारी है. इस बार बाबा के दर्शन करने आ रहे भक्तों के लिए जैग लाइन को हटाकर 14 सीधी लाइन बना दी गई हैं.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बें के देश-विदेश में प्रसिद्ध बाबा लखदातार श्याम बाबा के वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेले के छठवें दिन श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ने लग गया है. भक्तों की आवक से बाबा श्याम का मेला भी धीरे-धीरे अपनी रंगत में आने लगा है.
वही श्याम का रंग भी धीरे-धीरे श्याम भक्तों पर चढ़ने लगा है. श्याम के दरबार तक पहुंचने वाले श्रद्धालु के द्वारा दर्शन मार्गों पर रंग-गुलाल भी उड़ने लगा है. देश के कोने-कोने से प्रतिदिन श्याम भक्तों का रैली मंदिर में पहुंचने लगी है. बाबा श्याम के दरबार में छठवें दिन के दौरान लाखों श्याम भक्तों ने बाबा की चौखट पर शीशनवा खुशहाली की मन्नत मांगी है.
एक घंटे के अंदर 3 से 4 लाख भक्त कर रहे बाबा के दर्शन
इस बार बाबा के दर्शन करने आ रहे भक्तों के लिए जैग लाइन को हटाकर 14 सीधी लाइन बना दी गई है, इससे श्रद्धालु बाबा के दर्शन आराम से कर पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु 30 फीट की दूरी से भी बाबा का दीदार कर सकेंगे और एक घंटे के अंदर 3 से 4 लाख लोग बाबा के दर्शन कर पाएंगे.
300 मीटर पहले ही मिल रहा प्रसाद
बाबा के मेले में इस बार भक्त 300 मीटर पहले ही श्रद्धालु श्याम बाबा के लिए प्रसाद, फूल, निशान, नारियल ले पा रहे हैं. खाटूश्यामजी कस्बे में खाटू नरेश के इस मेले को लेकर काफी मान्यता है.
22 फरवरी से शरू हुआ था मेला
बाबा श्याम के मंदिर राजस्थान के साथ देश के राज्यों और विदेशों में बनाए गए, जहां हजारों से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं.बता दें कि पहुंचने वाले भक्त बाब श्याम के एक पल के दीदार करने का सिलसिला 22 फरवरी शुरू हुआ था और मनोकामनाओं का सिलसिला अब भक्तों का सैलाब बढ़ता ही चला जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji: अब विदेशों में भी बज रहा खाटू श्याम के नाम का डंका, बन गए भव्य मंदिर