Khatu Shyam Mela 2023: लक्‍खी मेले से पहले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार को इस समय खुलेंगे खाटू श्‍याम मंदिर के कपाट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1559562

Khatu Shyam Mela 2023: लक्‍खी मेले से पहले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार को इस समय खुलेंगे खाटू श्‍याम मंदिर के कपाट

Khatu Shyam Falgun Mela 2023: राजस्‍थान (Rajasthan) के सीकर जिले के खाटू कस्‍बे में बाबा श्‍याम का फाल्‍गुन लक्‍खी मेला 2023 (lakhi mela 2023) इस बार 22 फरवरी से शुरू होगा. जिसको देखते हुए  6 फरवरी से श्री खाटू श्याम मंदिर के पट खोले जाएंगे.

 

Khatu Shyam Mela 2023: लक्‍खी मेले से पहले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार को इस समय खुलेंगे खाटू श्‍याम मंदिर के कपाट

Khatu Shyam Falgun Mela 2023: खाटूश्‍यामजी (Khatu Shyam Ji) के फाल्‍गुन लक्‍खी मेले के कुछ दिन ही बचे हैं. 2023 का खाटू मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. जो धुलंडी तक चलेगा. लक्खी मेले में आने वाले अनेक श्रद्धालु बाबा श्‍याम के साथ होली खेलकर ही घर लौटेंगे. इस बीच श्‍याम प्रेमियों को खाटूश्‍यामजी मंदिर (Khatushyamji Temple) के पट खुलने का बेसब्री से इंतजाार है.

खाटू श्याम मंदिर के पट कब खुलेंगे इस सवाल का जवाब भक्‍तों मिल गया है. इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से खबर वायरल (viral) हो रही है, कि खाटू बाबा श्‍याम का दरबार 6 फरवरी 2023 को 4:15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दशनार्थ खोल दिया जाएगा.

खाटू श्‍याम का मंदिर 13 नवंबर 2022 को बंद दुए थे. दर्शनों की सुगम और सुलभ व्‍यवस्‍थाएं करने के लिए श्री श्‍याम मंदिर कमेटी (Shree Shyam Mandir Committee) ने खाटूश्‍यामजी मंदिर आम दर्शन के लिए आगामी आदेशों तक बंद किए गए थे. तब मंदिर के कपाट अभी तक नहीं खुले हैं. इसके पहले मंदिर में भगदड़ भी मच थी. जिसमें 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.

वहीं, 2 फरवरी 2022 को श्री श्‍याम मंदिर कमेटी सीकर (Sikar) के कोषा अध्‍यक्ष कालू सिंह की ओर से जारी की गई सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें लिखा है कि श्री श्‍याम मंदिर खाटूश्‍यामजी के पट 6 फरवरी 2023 से खुलेंगे.

दर्शन के लिए लगेंगी इतनी लाइनें

खाटू श्याम मेला 2023 को लेकर भक्तों के भोजन, विश्राम, ठहरने, दर्शन करने, वाहनों के पार्किंग आदि की नई व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं. यहां के मुख्‍य मेला मैदान से श्‍याम भक्‍त 75 फीट लंबी 14 लाइनों से गुजर कर बाबा के दरबार में पहुंचेंगे. इसके पश्चात मंदिर के अंदर भी कतारों में नई 16 लाइनें बनाई गई हैं. बताया जा रहा है कि इस बार बाबा श्‍याम का इंट्री द्वार 1.75 फीट का होगा.

Trending news