Khatu Shyam Temple: खाटूश्यामजी के भक्त हर नए कार्य की शुरुआत श्याम बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर करते हैं. ऐसे में नए साल का स्वागत भी खाटूश्यामजी के दर्शन के साथ करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. खाटूश्याम जी मंदिर के पट इस तारीख को भक्तों के लिए खुले रहेंगे.
Trending Photos
Khatu Shyam Temple : राजस्थान के सीकर खाटूश्याम जी मंदिर में नए साल 2023 में दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी
खबर है कि प्रशासन ने 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 के बीच मंदिर खोलने की तैयारी कर ली है.
सीकर के कलेक्टर अमित यादव के मुताबिक इस बार 10 से ज्यादा भक्तों के मंदिर में पहुंचने की उम्मीद है. जिसको ध्यान में रखते हुए. तैयारी भी वैसे ही की
जा रही है.
16 लाइन और 4 मिनट के दर्शन
कलेक्टर ने बताया कि लाखों की तादात में आने वाले भक्तों के लिए 16 लाइने बनाई जाएंगी और एक भक्त करीब 4 मिनट तक खाटूश्याम जी के दर्शन कर
पाएगा.
वहीं अगले साल 2023 में लगने वाले लक्खी मेले की तैयारी भी जारी है. इस मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी. प्रशासन इस
पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.
75 फीट मेला ग्राउंड में व्यवस्था
भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए 75 फीट मेला ग्राउंड में लाइन बढ़ाई जाएगी और बचे हुए हिस्से को शेड से कवर किया जाएगा. खाटू श्याम मंदिर कमेटी
का कहना है कि सीसीटीवी, कवर्ड टीन शेड और स्थायी जिगजैग बनाया जा रहा है.
लखदातार मैदान के बाहर एग्जिट गेट पर बड़ा गेट लगाने के साथ ही फतेहाबाद धर्मशाला के सामने रास्ते पर कमेटी सीसी सड़क बनाकर कृष्णा सर्किट
योजना में बने रेस्ट रूम, टॉयलेट और आवास बने होने से भक्तों को राहत मिलेगी.
एसपी-कलक्टर ने ई-रिक्शा का पंजीयन के साथ ही पार्किंग ठेकेदार को 52 बीघा में सरकारी पार्किंग को समतलीकरण करने
के निर्देश दिये हुए हैं. ताकि श्यामभक्तों को जाम से परेशानी ना हो.