Barmer: 2 बच्चों के साथ टांके में कूदी महिला, मचा हड़कंप!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2110632

Barmer: 2 बच्चों के साथ टांके में कूदी महिला, मचा हड़कंप!

Barmer news: राजस्थान के बालोतरा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामाने आई है. जहां पर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ घर में बने पानी के ‘टांके’ में कूद कर जान दे दी.पुलिस ने बताया की दर्ज शिकायत में कहा गया है.

टांके में कूदी महिला

Barmer news: राजस्थान के बालोतरा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामाने आई है. जहां पर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ घर में बने पानी के ‘टांके’ में कूद कर जान दे दी. रिपोर्ट से की मुताबिक महिला मानसिक रूप से असंतुलित थी.

पानी के टांके मे कूदकर कथित आत्महत्या
दरअसल,बालोतरा की एक महिला ने घर में बने पानी के ‘टांके’ में  अपने दो बच्चों के साथ छलांग लगा दी. जिसमें तीनों की जान चली गई.थानाधिकारी हेश गोयल ने बताया कि बालोतर के  वालू गांव निवासी नखत कंवर (35) ने अपने दो बच्चों पूजा कंवर (9) और जोग सिंह (7) के साथ मंगलवार शाम को घर में बने पानी के टांके मे कूदकर कथित आत्महत्या कर ली. महिला ने अपने साथ-साथ दो और मासूमों की जान ले ली.

 मेडिकल बोर्ड में हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनो सवों को कब्जे में लेते हुए मेडिकल बोर्ड में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला 
पुलिस ने बताया की दर्ज शिकायत में कहा  गया है की महिला मांसिक रूप से असंतुलित थी. जो संभवतया इसी कारण महिला ने यह कदम उठाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चलेगा. पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है. 

यहां पढ़ें बाड़मेर की

सरहदी बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल की 28 वीं वाहिनी की ओर से बुधवार को सीमावर्ती मिठड़ाऊ गांव में सिविक एक्शन के तहत ग्रामीणों एवं विद्यालयों के लिए सामग्री बांटी गई. इसके अलावा निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों का उपचार करने के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई गई.

मिठड़ाऊ गांव के क्रिकेट मैदान में 28 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों,सरहदी ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, प्रधानाचार्य, शिक्षकों,ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान 28 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है एवं खेल से मानसिक और शारीरिक मजबूती आती है. इसके माध्यम से टीम भावना के साथ काम करने की भावना जागृत होती है. 

 कार्यक्रम से स्थानीय लोगों और सीमा सुरक्षा बल
कमांडेंट सिंह ने सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रामीणों को यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. स्थानीय ग्रामीणों ने 28 बीएसएफ वाहिनी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों और सीमा सुरक्षा बल के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण और प्रगाढ़ होता है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ युवाओं के लिए दवाएं, खेल सामग्री, किसानों को सौर स्ट्रीट लाइट और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए स्टेशनरी के साथ जल भंडारण टैंक प्रदान किए गएं. 

इस समारोह में बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांव मिठड़ाऊ, गुमाने का तला और मिया का तला के करीब 200 लोग शामिल हुए. इस दौरान खेलकूद का सामान मिलने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: श्री राम लिखकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने चित्रकारी कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Trending news