RPSC 2nd Grade Paper Leak: छात्र संगठन SFI ने आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर किया जमकर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1502431

RPSC 2nd Grade Paper Leak: छात्र संगठन SFI ने आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर किया जमकर प्रदर्शन

Sikar News: सीकर में छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...

कलेक्ट्रेट पर किया जमकर प्रदर्शन

Sikar News: सीकर में छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पर ढाका भवन से कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई.

प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्टर के मुख्य द्वार पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए. बैरिकेटिग को युवाओं ने हटा दिया. युवाओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जोरदार धक्का-मुक्की हुई. प्रदर्शनकारी छात्र बेरिकेटिंग को हटाने का प्रयास करते रहे तो वहीं पुलिसकर्मी बेरिकेटिंग को वापस लगाते नजर आई. दोनों तरफ से कई देर चली जोर आजमाइश के बाद प्रदर्शनकारी छात्र मुख्य मार्ग पर आ गए और यातायात रोक दिया. 

साथ ही कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन और एसएफआई के नेताओं की समझाइश के बाद छात्रों ने मुख्य सड़क से जाम वापस खोल दिया. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष विजेंद्र ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने दिनों सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर एक साजिश के तहत बेचा गया है. पेपर लीक प्रकरण में बड़े गिरोह के शामिल होने की पूरी संभावना है. राज्य सरकार करवाई जा रही प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार पेपर लीक के प्रकरण सामने आ रहे हैं. पेपर लीक प्रकरण में सरकार की घोर लापरवाही और मिलीभगत नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है युवाओं को बर्बाद करने और ठगने का काम किया है. 

कांग्रेस सरकार में जितनी भी भर्तियां हुई है. उनमें लगभग में पेपर लीक हुए हैं. पिछले दिनों भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री को मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए आरपीएससी के चेयरमैन और शिक्षामंत्री को पद से हटाना चाहिए और मुख्यमंत्री जनता के सामने आकर मामले की सारी जानकारी दें. गहलोत सरकार जल्द से जल्द मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें वरना आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा और युवाओं को साथ लेकर छात्र संगठन बड़ा आंदोलन करेगी.

एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

 

Trending news