Sikar news today: सीकर जिले में खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर हुए विस्तार के बाद नए दर्शन मार्ग में दो पक्षों को समझाइश का लगातार प्रयास किए जा रहे थे.
Trending Photos
Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर हुए विस्तार के बाद नए दर्शन मार्ग में दो पक्षों को समझाइश का लगातार प्रयास किए जा रहे थे. आखिरकार उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के आदेश के बाद तहसीलदार विपुल चौधरी के नेतृत्व में राजस्व टीम गिरदावर मुखराम, पटवारी जगदीश प्रसाद बिजारणिया, अलोदा पटवारी जितेंद्र सिंह शेखावत, बाय पटवारी रोहिताश सेपट, रेवासा पटवारी सुनील कुमार बुखल व तहसीलदार रीडर गजेन्द्र सिंह ने रास्ते का पैमाइश कर जमीन पत्थर गड्डी का कार्य करने लगे.
कुमावत समाज के एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुषों ने मिर्च पाउडर व पत्थर फेंककर विरोध शुरू कर दिया. पत्थर फेंकने से पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया. थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने मय टीम करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और राजस्व टीम ने नाप-जोख कर तार बाउंड्री की. गौरतलब है कि बाबा श्याम के फरवरी में पट खुलने से पहले सुगम दर्शन मार्ग का कार्य किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- गोविंदा के गाने पर भाभी सीमा हैदर ने मचकाई कमर, पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर मच गया गदर
सुवालाल बाजिया व सोना पत्नी राजेंद्र सरोज ने अपनी जमीन में से रास्ता प्रशासन को समर्पण कर दिया था. श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा रास्ते को डेवलप करते हुए सीसी सड़क के बाद बरसात के मौसम में बचाव को लेकर टीनशैड डाला जा रहा था. कुमावत समाज के लोगों द्वारा विरोध करने पर उपखंड अधिकारी के आदेश के बाद पैमाइश की गई, इस दौरान पुलिस थाना का जाब्ता भी तैनात रहा.