Sikar News: फतेहपुर के रामगढ़ रोड के समीप संचालित सेठ जयदेव चंडी प्रसाद जालान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में भारतीय शिक्षा संस्थान जयपुर प्रान्त का आधारभूत विषयो पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है.
Trending Photos
Sikar, Fatehpur: फतेहपुर के रामगढ़ रोड के समीप संचालित सेठ जयदेव चंडी प्रसाद जालान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में भारतीय शिक्षा संस्थान जयपुर प्रान्त का आधारभूत विषयो पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है. प्रशिक्षण वर्ग में 168 प्रशिक्षणार्थियों व 15 प्रशिक्षक व 20 प्रबंधक भाग ले रहे हैं 5 दिनों तक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा.
फतेहपुर की सेठ जयदेव चण्डी प्रसाद जालान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या में विद्या भारती शिक्षा संस्थान जयपुर प्रान्त का आधारभूत विषयों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हो रहा है, आज प्रथम सत्र में दूसरे दिन क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद शर्मा का बौद्धिक हुआ. जिसमें उन्होनें नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आचार्य की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कक्षा कक्ष में आचार्य का रोल क्या होना चाहिए के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी.
शर्मा ने बताया की आचार्य बालक को निमार्ण के लिए तैयार कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने वाले बालक का सृजन करें. हर एक बालक में छुपी हुई प्रतिभा को खोज कर बाहर निकालना, उसमें जीवन मूल्यों की शिक्षा पर बल देना, इसके अलावा ज्ञानशील व विवेक से चलने का मार्ग प्रशस्त करना, साथ ही स्थानीय भाषा में शिक्षण, आचार्य की शैक्षिक गुणवता में सुधार हेतु निरन्तर प्रशिक्षण पर बल दिया.
इस कार्यक्रम में प्रान्तीय संगीत प्रमुख रमेश, राममनोहर शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक गोपाल पारीक, स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्य प्रहलाद राय सैनी, प्रेम प्रकाश छकड़ा, व विद्यालय प्रबंधक महेन्द्र शर्मा व नरपत सिंह व अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहें .
ये भी पढ़ें- हाइपरटेंशन से होती है दिल से जुड़ी ये घातक बीमारी, जीवनशैली में बदलाव से बच सकती है जिंदगी