राजस्थान के इस जिले में माइनस में पहुंचा तापमान, सर्दी का सितम और अलाव ही सहारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1512782

राजस्थान के इस जिले में माइनस में पहुंचा तापमान, सर्दी का सितम और अलाव ही सहारा

राजस्थान में सर्दी के सितम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं तापमान भी माइनस में पहुंच गया है.

 

राजस्थान के इस जिले में माइनस में पहुंचा तापमान, सर्दी का सितम और अलाव ही सहारा

Fatehpur: सीकर जिले में कड़ाके की सर्दी का असर है. आज फतेहपुर में तापमान माइनस में पहुंच गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में आज तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके कारण सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. वहीं कोहरा बिछाने से जनजीवन प्रभावित रहा है. लगातार पारे में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. पिछले दो-तीन दिन तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. तो वहीं कल से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज फतेहपुर में तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया तो कोहरा भी छाया रहा. 

सर्दी के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है और कोहरे के कारण वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ रही है. लोग कोहरे से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. फतेहपुर क्षेत्र में तेज सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई, आज का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया.

फतेहपुर क्षेत्र में तेज सर्दी का असर लगातार कई दिनों से बना हुआ है. जिसके कारण लोगों की दिनचर्या में प्रभावित हो रही है. लोग सुबह घरों से लेट निकलते हैं और शाम को घरों में जल्दी पहुंच जाते हैं. सर्दी का आलम ऐसा है कि लोग सुबह-सुबह कई स्थानों पर अलाव जलाकर तपते हुए नजर आते हैं.

पिछले चार दिनों में तापमान में बढ़त होने से आमजन को तेज सर्दी से राहत मिली थी. पिछले दो-तीन दिनों की बात की जाए तो 31 दिसंबर को 9 डिग्री 30 दिसंबर को 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जिसके कारण लोगों को कड़कड़ाती सर्दी से थोड़ी राहत मिली हुई थी लेकिन दो दिनो से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिस कारण सर्दी का असर फिर से तेज हो गया है.

तापमान में माइनस में जाने के कारण तेज सर्दी हो गई है. सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आते हैं. सर्दी के कारण लोगों की सड़को पर आवाजाही भी कम है. दिन में धूप खिलने के बाद लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी से राहत जरूर मिल रही है लेकिन शाम होते होते सर्दी के तेवर तीखे हो जाते हैं.

फतेहपुर में तापमान

2 जनवरी माइनस 1 डिग्री

1 जनवरी 1 डिग्री
31 दिसम्बर 9 डिग्री

30 दिसंबर 10.4 डिग्री
29 दिसंबर 6.5 डिग्री

28 दिसंबर 0.0 डिग्री
27 दिसंबर -1.7 डिग्री

26 दिसंबर -1.4 डिग्री

Trending news