Sikar news: पानी की समस्या से जूझ रहे सीकर शहर के वार्ड नंबर 50 स्थित राधाकिशनपुरा इलाके के लोगों को राज्य सरकार की ओर से एक ट्यूबवेल की स्वीकृति मिलने से पानी की समस्या से राहत मिली. तो वहीं ट्यूबेल को अपने इलाके में लगाने की मांग को लेकर मोहल्ले के अलग-अलग इलाके के लोगों में खींचतान भी शुरू हो गई.
Trending Photos
Sikar: पानी की समस्या से जूझ रहे सीकर शहर के वार्ड नंबर 50 स्थित राधाकिशनपुरा इलाके के लोगों को राज्य सरकार की ओर से एक ट्यूबवेल की स्वीकृति मिलने से पानी की समस्या से राहत मिली तो वही ट्यूबेल को अपने इलाके में लगाने की मांग को लेकर मोहल्ले के अलग-अलग इलाके के लोगों में खींचतान भी शुरू हो गई.
बता दें कि बीते दिन स्थानीय पार्षद सहित मोहल्ले के मौजिज लोगों की ओर से राधाकिशनपुरा स्थित वार्ड नंबर 50 में विधिवत शुभारंभ कर ट्यूबेल खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया लेकिन जहां ट्यूबेल स्वीकृत हुई वहां कार्य प्रारंभ होने के बाद थोड़ी दूरी पर दूसरे के इलाके के लोगों ने ट्यूबवेल का पानी उन तक नहीं पहुंचने की बात कहते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया.
ट्यूबेल खुदाई का काम रुकवाया
विरोध को देखते हुए बीते दिन कार्य को रोक दिया गया और दूसरी जगह आज सुबह से कार्य शुरू किया गया, लेकिन अन्य दूसरे इलाके के लोगों ने पानी उन तक नहीं पहुंचने की बात कहते हुए वहां भी ट्यूबेल खुदाई का कार्य रुकवा दिया. ट्यूबेल खुदाई का कार्य रोकने की सूचना पर जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
अधिकारियों ने समझाया
अधिकारियों की काफी समझाइस के बाद पूर्व में जहां ट्यूबवेल स्वीकृत हुई, वहां पर वापस से ट्यूबेल खुदाई का कार्य शुरू किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि राधाकिशनपुरा इलाके के वार्ड नंबर 50 में पिछले करीब 2 वर्ष से ज्यादा समय से पानी की किल्लत है और लोगों को पानी के टैंकर मंगवा कर पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है.
लोगों ने पानी को मांग को लेकर किया विरोध
स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद इलाके में ट्यूबेल स्वीकृत हुई है लेकिन इलाके के लोग अलग-अलग क्षेत्र में ट्यूबवेल लगाने और पानी देने की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं. वहीं अधिकारियों ने कहा तानिया लोग अपने-अपने क्षेत्र में ट्यूबवेल लगाने की मांग कर रहे थे जिन्हें समझाइश कर मामला सुलझा लिया गया है और ट्यूबवेल का कार्य शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें...
जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video