सीकर: छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी भी पानी की टैंक में कूदी, दोनों की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1684743

सीकर: छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी भी पानी की टैंक में कूदी, दोनों की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा

सीकर जिले के धोद थाना इलाके के मोल्यासी गांव में जोधाराम के घर में ही पानी का टैंक बना हुआ था. जोधा राम की बेटी अनीता होद के पास ही खेल रही थी जिसकी उम्र 15 साल थी. खेलते खेलते ही वह अचानक होद में गिर गई. अनिता को बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन भी पानी में कूद गई. 

सीकर: छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी भी पानी की टैंक में कूदी, दोनों की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा

Sikar News:  घर में बने पानी के हौद में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. देर रात दोनों के शव को सीकर के कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. दोनों के शव का आज पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए. घटना के अनुसार धोद थाना क्षेत्र के मोल्यासी गांव में जोधा राम के घर में घर में ही बने पानी के टैंक बना था. धोद थाना इंचार्ज बाबूलाल मीणा ने बताया कि दोनों बहनों की मौत की घटना सीकर जिले के धोद थाना इलाके के मोल्यासी गांव की है.

गांव में ही जोधाराम के घर में ही पानी का टैंक बना हुआ था. जोधा राम की बेटी अनीता होद के पास ही खेल रही थी जिसकी उम्र 15 साल थी. खेलते खेलते ही वह अचानक होद में गिर गई. अनिता को बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन भी पानी में कूद गई जिसकी उम्र 17 साल थी.

ये भी पढ़ें- कोटा: करंट लगने से दो गर्भवती भैंसों की मौत, खेत में टूटा पड़ा था 11 केवी बिजली का तार, किसान 3 दिन से कर रहे थे शिकायत

पानी ज्यादा होने के कारण वह उसे बचा नहीं पाई और खुद भी डूब गई. छोटी बहन अनीता की तो मौके पर ही मौत हो गई और बड़ी बहन को अस्पताल राजकीय कल्याण अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे की मृत घोषित कर दिया. दोनों बहनों की शव रात्रि को कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जिनका सुबह परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंपा गया.

Trending news