Sikar news: राजस्थान के दूजोद गांव में शहीद अशोक सिंह शेखावत की प्रतिमा का हुआ अनावरण. शहीद अशोक सिंह शेखावत 21 मई 2000 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे .
Trending Photos
Sikar news: राजस्थान के दूजोद गांव में शहीद अशोक सिंह शेखावत की प्रतिमा का हुआ अनावरण. शहीद अशोक सिंह शेखावत 21 मई 2000 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे .
सीकर के दूजोद गांव में आज शहीद अशोक सिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण साधु संतो के सानिध्य में परिजनों व मुख्य अतिथि की मौजूदगी में समारोहपर्वक हुआ. मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी व गाडोदा धाम के महंत महावीर जति जी महाराज ने शहीद अशोक सिंह शेखावत की माता चाव कंवर व शहीद वीरांगना किरण कंवर सहित परिजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.
उन्होंने कही की ज्ञात रहे दूजोद गांव का लाल शहीद अशोक सिंह शेखावत 21 मई 2000 को जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर करते हुए शहीद हो गए थे. उनके शहीद होने के बाद अब 23 साल बाद दूजोद गांव के मुख्य चौक में उनकी मूर्ति का अनावरण समारोह पूर्वक किया गया है.
शहीद की प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर वक्ताओं ने संबोधित करते हुए शहीद अशोक सिंह के जीवनी के बारे में आमजन को बताया. युवाओं को उनके जीवन, देशभक्ति, अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से सीख लेने की बात कही.
इस दौरान प्रताप फाउंडेशन के संयोजन महावीर सिंह सरवड़ी, शहीद की माता चावकंवर, शहीद वीरांगना किरण कंवर, दूजोद सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह फौजी, बाबू सिंह बाजोर, रामेश्वर सिंह रणवां, शोभ सिंह अनोखु, गिरधारी सिंह, विजेंद्र सिंह सांवलोदा, जितेंद्र सिंह जस्सूपुरा, रामावतार जाखड़, रणवीर सिंह टांटणवा, गोपाल सिंह खाखोली सरपंच, राजवीर सिंह, शहीद पुत्र अजय सिंह, सेना के यूनिक जवान राकेश कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें.