सीकर के वार्ड 18 के बाशिंदों ने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Sikar: सीकर के वार्ड 18 के बाशिंदों ने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वार्ड वासियों की मांग है कि बरसात के दिनों में सड़क पर चार चार फुट तक पानी भरने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लोग घर से निकल नहीं पा रहें हैं साथ ही वार्ड की सड़कें टूटी होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.
वार्ड 18 के निवासियों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पर चार चार फुट पानी भरने के कारण पानी घरों के अंदर तक घुस जाता है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और साथ ही वार्ड की सड़कें टूटी हुई हैं, जिसको लेकर भी नगर परिषद प्रशासन को काफी बार अवगत करा दिया गया है लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, इन्हीं मांगों को लेकर आज नगर परिषद पर प्रदर्शन किया गया है और ज्ञापन दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः नए बीजेपी ऑफिस की दीवार गिरी, कांग्रेस ने बताया भ्रष्टाचार, पार्टी के मुताबिक सामान्य बात
निवासियों ने बताया किअगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. वार्ड पार्षद परमेश्वरी देवी ने बताया कि बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या और टूटी हुई सड़कों को लेकर मैंने कई बार नगर परिषद की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था और कई बार इस समस्या के लिए नगर परिषद आयुक्त को भी अवगत करा दिया गया है लेकिन, फिर भी अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला है. अगर शीघ्र ही जिला प्रशासन इन मांगों को नहीं सुनाई करता है तो आंदोलन किया जाएगा. हमने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर से मिलकर भी इस समस्या का निदान करने के लिए ज्ञापन दिया है.
सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसको देते है, शपथ से लेकर सैलरी तक हर बड़ी बात जानिए