Year Ender 2024 Sikar: इस साल सीकर जिले में हुई कई हृदय विदारक घटनाएं, खाटूश्याम कस्बा रहा बंद, मां ने ही ले ली थी मासूम बच्ची की जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2579747

Year Ender 2024 Sikar: इस साल सीकर जिले में हुई कई हृदय विदारक घटनाएं, खाटूश्याम कस्बा रहा बंद, मां ने ही ले ली थी मासूम बच्ची की जान

Year Ender 2024 Sikar: इस साल सीकर जिले में कई हृदय विदारक घटनाएं हुई. खाटूश्याम कस्बा बंद रहा तो वहीं  मां ने मासूम बच्ची की जान ले ली थी. विस्तार से जानिए सीकर जिले में 2024 में क्या बड़ी घटनाएं हुई?

sikar year ender 2024

Sikar, Rajasthan Year Ender 2024:  सीकर में बीते साल में कई घटनाएं हुई. जिनमें कई घटनाएं हृदय विदारक थी. इसके अलावा कई आयोजन भी हुए.

सियासी उठापटक की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार लोकसभा इंडिया गठबंधन को दी. अमराराम को इंडिया गठबंधन ने मैदान में उतारा तो दो बार के सांसद BJP के सुमेधानंद सरस्वती को हार का मुंह देखना पड़ा और वह जीत की हैट्रिक से चूक गए. अमराराम ने जीत दर्ज की.

सीकर में कई बड़े आयोजन भी हुए. जिसमें खाटू श्यामजी बाबा का वार्षिक लक्खी मेला रहा. रिकॉर्ड 60 लाख से अधिक भक्तों ने 10 दिवसीय मेले में बाबा श्याम के दर्शन किए, लेकिन साल के अंत में सीकर संभाग का दर्जा सरकार ने वापस ले लिया. 

इसके अलावा 2023 में सीकर से कांग्रेस सरकार ने नीमकाथाना को अलग कर जिला बनाया था, BJP सरकार ने उस आदेश को रद्द करते हुए वापस नीमकाथाना को सीकर जिले शामिल कर दिया. ये फैसले शेखावाटी में सबसे बड़ा सियासी हलचल पैदा करने वाला है. आने वाले साल में इस मुद्दे पर सियासी पारा गर्म रहेगा.

सीकर जिले में 2024 में हुए ये बड़ी घटनाएं

1 जुलाई को गुरुकृपा संस्थान के दो अलग इंस्टीट्यूट के दो स्टूडेंट ने आत्महत्या की. जिससे अभिभावकों में भय का माहौल पैदा हो हुआ.

22 जुलाई को देश में एनटीए की ओर से आयोजित हुई नीट परीक्षा 2024 के परीक्षा परिणाम में सीकर देश से में अव्वल स्थान पर रहा है. सीकर के 55 विद्यार्थियों ने टॉप 1 हजार में स्थान बनाया. सीकर के 144  विद्यार्थियों को 700 से अधिक अंक भी मिले.

30 अगस्त 2014 को सीकर के रेवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी महाराज का देवलोकगमन हुआ.

04 अक्टूबर 2024 को सीकर में नवरात्रि में मानवता शर्मसार का नजारा भी देखने को मिला. सीकर में नवरात्रि में पलासिया स्टैंड पर नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी.

23 अक्टूबर 2024 सीकर के फतेहपुर ब्लॉक की जेठवां का बास की सरकारी स्कूल को वाटर कन्वर्सेशन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला. जनशक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 2 लाख का चेक, प्रशस्ति पत्र और अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में हेड मास्टर हरिराम कुल्हारी और शारीरिक शिक्षक गिरधारी सिंह शेखावत को पुरस्कृत किया.

30 नवंबर 2024 को सीकर में ऑनर किलिंग के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया. मामले में लड़की के पिता को सजा-ए-मौत और 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 5 साल पहले पिता ने साथियों के साथ मिलकर अपनी बेटी और प्रेमी की हत्या कर दी थी.

लक्ष्मणगढ़ सड़क हादसे में गई थी 19 लोगों की जान

लक्ष्मणगढ़ की बात करें तो  20 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मणगढ़ के सालासर तिराहे पर निजी बस के भीषण हादसे में 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. सालासर से नवलगढ़ जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर लक्ष्मणगढ़ के सालासर तिराहे पर यू टर्न लेते समय पुलिया से जबरदस्त टकरा गई थी. जिससे 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. बाकी 14 लोगों की अस्पताल ले जाते और इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

श्रीमाधोपुर में महिला को बंधक बनाकर लूट

श्रीमाधोपुर की बात करें तो 14 दिसंबर को नाथुसर में 3 बाईक सवार बदमाशों ने एक महिला को घर में बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. 2 बदमाशों ने बंदुक दिखाकर कमरे में महिला के मुंह हाथ बांधकर बंधक बनाया. वहीं तीसरे बदमाश ने 12 लाख की नगदी सहित करीब 15 लाख के सोने चांदी के आभूषण लूटे और आरोपी मौके से फरार हो गए.

फतेहपुर में तीन मजदूरों की मौत

22 अक्टूबर 2024 को  फतेहपुर के सरदारपुरा बस स्टैंड के समीप सिवरेज सफाई का कार्य करते समय 3 मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मृतक फतेहपुर के ही निवासी थे जो एलएनटी कंपनी में कार्य कर रहे थे. जिसको लेकर आंदोलन भी हुआ.

फतेहपुर में ट्रक कार की भिड़ंत 6 लोग जिंदा जले

14 अप्रैल 2024 को फतेहपुर के आशीर्वाद चौराहे पर बने पुलिया के पास एक ट्रक और कार की भिड़ंत में 6 लोग जिंदा जल गए थे. ट्रक और कर दोनों सालासर की तरफ से चूरू जा रहे थे. कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की. सामने से अन्य वाहन के आने पर कार ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश की तो कार पीछे ट्रक के नीचे फंस गई. फंसने के बाद कार में आग लग गई. ट्रक में रुई कपास आदि होने के कारण आग तेजी से फैली और सभी लोग कार में जिंदा जल गए थे.

खंडेला में  मनरेगा कार्य के दौरान बड़ा हादसा 

खंडेला की बात करें तो 2 फरवरी 2024 को सीकर जिले के खंडेला इलाके के गोकुल का बास ग्राम पंचायत के फतेहपुरा भोमियान गांव में मनरेगा कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. खदान से ट्रैक्टर ट्रॉ़ली में मिट्टी भरते वक्त कुछ हिस्सा टूटकर श्रमिकों के ऊपर गिर गया. जिससे 3 महिला श्रमिक मिट्टी के नीचे दब गईं. हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई थी.

रींगस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

28 अगस्त 2024 को रींगस के नजदीक भीषण सड़क हादसा हुआ ट्रेलर के नीचे दबने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई थी.

नीमकाथाना में मां ने ली थी मासूम की जान

नीमकाथाना की बात करें तो  28 अक्टूबर 2024 को इलाके के डाबला थाना अंतर्गत जीलो गांव में 19 दिन के मासूम की प्लास्टिक की पानी की टंकी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या मासूम की मां ने ही की थी. पुलिस ने हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लिया था.

नीमकाथाना में मासूम के साथ रेप के बाद हत्या

नीमकाथाना में 6 मार्च 2024 को पाटन थाना अंतर्गत हरिपुरा में एक 4 वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. गांव का एक नाबालिग ने उसे बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया और बाद में पेड़ से बांधकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में एक नाबालिक को निरुद्ध किया.

नीमकाथाना में ट्रेलर पलटने से पुलिसकर्मियों की मौत

23 अप्रैल 2014 को नीमकाथाना इलाके में पुलिस की गाड़ी पर ओवरलोड ट्रेलर पलटा. हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

धोद में किया गया युवक का मर्डर

धोद की बात करें तो 13 सितम्बर 2024 को  धोद थाना क्षेत्र के चन्देली का बास में युवक के मर्डर से सनसनी फैल गई. मृतक मिथुन सिंह बिहार का रहने वाला था.

दांतारामगढ़ में मिट्टी ढहने से 3 की मौत

दांतारामगढ़ की बात करें तो  11 सितम्बर 2024 को मेई राजनपुरा गांव में होद की मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी ढहने से परिवार के तीन सदस्यों की दबने से मौत हो गई थी.

खाटूश्यामजी कस्बा रहा बंद

खाटूश्यामजी की बात करें तो  8 अगस्त 2014  को मास्टर प्लान को रद्द करने की मांग को लेकर खाटूश्यामजी कस्बा पूर्णतया रहा बंद.

Trending news