Rajasthan Weather : राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 2.8 सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे वातावरण में ठिठुरन का अनुभव हुआ. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, और माउंट आबू की फिजाओं में सर्दी का प्रभाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
Trending Photos
Rajasthan Weather : राजस्थान की एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी इन दोनों धूजणी छुड़ा रही है. गुरुवार को अल सुबह में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्शियस दर्ज होने से वातावरण में ठिठुरन का अहसास महसूस होता रहा. गौरतलब है कि, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही सर्दी अपनी रंगत बिखेरना शुरू कर देती है. पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की फिजाओं में भी सर्दी की बिक्री भी रंगत इन दोनों सहजता से नजर आ रही है.
अल सुबह में सर्दी के तेवर तीखे व तल्ख रहने से घास के मैदानी भागों, बाग-बगीचों सहित वाहनों के शीशों पर भी सफेद सफेद ओस जमती हुई नजर आयी. तो वहीं पर सर्दी से बचाव के लिए लोग जगह पर अलाव तपते हुए भी नजर आए.
दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सर्दी के तेवर और भी तेज होने के संकेत मिल रहे हैं .यहां चल रही ठंडी ठंडी हवाओं के साथ बर्फीले हो रहे वातावरण ने सभी को अपनी जकड में ले लिया है, और सर्दी से बचाव के लिए लोग तरह-तरह की यत्न करते हुए नजर आ रहे है.