Sirohi News:सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना के लौटाना गांव से एक बड़ी खबर है, बीच-बचाव करने आए कांस्टेबल निरंजन सिंह की मौत हो गई है. सीएम भजनलाल शर्मा, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है.
Trending Photos
Sirohi News: सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लौटाना गांव में एक शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के दौरान मेले का आयोजन किया गया था. इस मेले में दो गुटों में आपस में झगड़ा हो गया,जिसमें बीच बचाव करने आए एक पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह की हत्या हो गई.
सिरोही के सरूपगंज में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए कांस्टेबल निरंजन सिंह जी की शहादत को कोटि-कोटि नमन।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 9, 2024
अज्ञात लोगों ने कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया.जिससे कांस्टेबल की मौत हो गई.सीएम भजनलाल शर्मा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है.
सिरोही में बदमाशों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए कांस्टेबल श्री निरंजन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है, बेखौफ बदमाश कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त… pic.twitter.com/hWeOOJ30nc
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 9, 2024
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे.इस मामले में पुलिस ने 8 अलग-अलग टीम में गठित की है जो आरोपियों की तलाश कर रही है.
इस मामले में आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनी रहे इसको लेकर पुलिस को विशेष प्रयास करने होंगे.
स्वरूपगंज में जान गंवाने वाले कांस्टेबल को सीएम की श्रद्धांजलि
स्वरूपगंज में जान गंवाने वाले कांस्टेबल को सीएम की श्रद्धांजलि.कांस्टेबल के परिजनों को 1.35 करोड़ का सहायता पैकेज.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि..सिरोही के स्वरूपगंज में शिवरात्रि को दो पक्षों में तनाव हुआ था .कर्तव्य निर्वहन के दौरान कांस्टेबल निरंजन सिंह की मौत हुई .
#Jaipur स्वरूपगंज में जान गंवाने वाले कांस्टेबल को सीएम की श्रद्धांजलि@BhajanlalBjp @shashimohan_s #RajasthanWithZee pic.twitter.com/8DTnPszqsq
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 9, 2024
मृतक सिपाही के एक आश्रित को सरकारी नौकरी मिलेगी.मृतक आश्रित को MIG श्रेणी का आवास मिलेगा . छात्रवृत्ति, बिजली कनेक्शन के लिए कुल 20 लाख रुपए की विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी.पारिवारिक पेंशन, राज्य बीमा, जीपीएफ, ग्रेच्युटी, सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, विशेष जीवन बीमा, दयामूलक अनुदान भी परिजनों को मिलेंगे.राजस्थान पुलिस कल्याण निधि, राजस्थान पुलिस कार्मिक कल्याण न्यासऔर एसबीआई के पुलिस सैलेरी पैकेज के परिलाभ भी मिलेंगे.