Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले में जलेरी माता मंदिर के पास 50 हेक्टेयर जमीन पर पौधरोपण करना था. इस पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया, जिसके चलते सहायक वनपाल और रेंजर को सस्पेंड किया गया.
Trending Photos
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले के राजल डाबेला वन खंड में जलेरी माता मंदिर के पास 50 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण के लिए सफाई का कार्य होना था लेकिन इस भूमि पर उगे जूली फ्लोरा के पेड़ों को 10 लाख रुपये में ठेके पर दे दिया गया. मामले के उजागर होने के बाद मंडल वन अधिकारी कस्तूरी प्रशांत सूले ने कार्रवाई करते हुए सहायक वनपाल मीना विश्नोई और रेंजर किशन सिंह राणावत को सस्पेंड कर दिया.
ठेकेदार ने दावा किया है कि उसने सहायक वनपाल मीणा विश्नोई को 5 लाख रुपये एडवांस में दिए थे. इसमें से 4 लाख रुपये देते हुए एक वीडियो भी ठेकेदार के पास है. ठेके के तहत पेड़ों की कटाई के लिए 25 ट्रैक्टर और तीन मशीनों का उपयोग किया गया.
4 दिसंबर को पहली बार डीएफओ ने एक ट्रक पकड़ा. ठेकेदार ने उन्हें ठेके का हवाला दिया लेकिन लिखित आदेश न होने के कारण ट्रक को खाली करवा दिया गया. इसके बावजूद ठेकेदार ने रेंजर से चर्चा के बाद कटाई जारी रखी.
8 दिसंबर को वन विभाग ने स्वरूपगंज के पास दो ट्रकों को पकड़ा और 9 दिसंबर को उनका चालान किया. ठेकेदार ने कहा कि यदि 4 दिसंबर को ही सही तरीके से निर्देश दिए जाते, तो वह पेड़ों की कटाई रोक देता. अब वन विभाग ट्रकों को छोड़ने से इनकार कर रहा है. ठेकेदार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है.
डीएफओ कस्तूरी प्रशांत सूले ने कहा कि पेड़ों की कटाई की जानकारी मिलने के बाद सहायक वनपाल और रेंजर को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.