सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ दस दिवसीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेंगे. इस दौरान वहां की संसदीय प्रणाली का अध्ययन किया जायेगा.
Trending Photos
Sadulshahar: सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ दस दिवसीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जायेंगे. इस दौरान वहां की संसदीय प्रणाली का अध्ययन किया जायेगा. यह दौरा 18 जून से प्रारम्भ होगा. इस दौरान राज्य के दस अन्य विधायक भी जायेंगे. बीकानेर संभाग से जाने वाले जगदीश जांगिड़ एक मात्र विधायक होंगे.
जानकारी के अनुसार राज्य के 11 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया की संसदीय व्यवस्था का अध्ययन करेगा. यह प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के नेतृत्व में 18 जून को दिल्ली से फ्लाइट में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा. इस प्रतिनिधि मंडल में बीकानेर संभाग से एकमात्र सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ शामिल है. प्रतिनिधिमंडल 10 दिवसीय दौरे में आस्ट्रेलिया की संसदीय प्रणाली के विभिन्न कार्यों का अवलोकन कर कानून बनाने और इसे लागू करने के व्यावहारिक पक्ष को जानने का प्रयास करेगा.
जानकारी के अनुसार कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री असोसिएशन के सदस्य एक दूसरे देशों के विधान मंडलों को राज व्यवस्था का अवलोकन करने के लिए बुलाते हैं। इसमें राजनीतिक अनुभव और योग्यता के आधार पर विधायकों का चयन किया जाता है। प्रतिनिधि मंडल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, ब्रिस्बेन और एडिलेड सहित कई बड़े शहरों में जाएगा.
यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन के घर पड़ा CBI का छापा, सियासी हलचल तेज
विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी ने यह एक शानदार नवाचार किया है. विधायक ने कहा कि यह उनके लिए यह एक बेहतर मौका है और वे आस्ट्रेलिया में वहां के संसदीय प्रणाली, कानून व्यवस्था और शाशन की अन्य प्रणालियों का अध्ययन करेंगे और कोशिश करेंगे कि राजस्थान में भी इसका लाभ लिया जा सके. आस्ट्रेलिया के इस दौरे में बीकानेर संभाग से एक मात्र विधायक जगदीश जांगिड़ को चुने जाने पर समर्थको में बेहद खुशी का माहौल है.
प्रतिनिधिमंडल में ये हैं शामिल
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़, राजेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र यादव, दीप्ति किरण, अशोक लाहोटी, शकुंतला रावत, लालचंद कटारिया, उदयपाल आंजना, रोहित वोरा, अगिनेष महर्षी शामिल है.
Reporter- Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें