Anupgarh: डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लगी लंबी कतार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1354182

Anupgarh: डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लगी लंबी कतार

एक टोकन पर किसान को तीन थैले डीएपी की खाद के मिल रहे हैं जबकि किसानों को इससे अधिक खाद की आवश्यकता है. किसानों को डीएपी खाद लेने के लिए प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों की पालना करनी पड़ रही है.

 Anupgarh: डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की लगी लंबी कतार

Anupgarh: अनूपगढ़ में आज डीएपी खाद का रैक पहुंचने पर किसान बड़ी संख्या में नई धान मंडी में डीएपी खाद लेने के लिए पहुंचे हैं. आज सुबह से ही किसान डीएपी खाद लेने के लिए लंबी कतार लगाए खड़े हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ में आज 2200 थैले डीएपी खाद के वितरित किए जाएंगे. खाद वितरण को लेकर प्रशासन की ओर से किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं.

एक टोकन पर किसान को तीन थैले डीएपी की खाद के मिल रहे हैं जबकि किसानों को इससे अधिक खाद की आवश्यकता है. किसानों को डीएपी खाद लेने के लिए प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों की पालना करनी पड़ रही है.नियमों की पालना को लेकर व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष और किसान नेता भूपेंद्र सिंह गिल के द्वारा प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि किसानों को डीएपी खाद अगर व्यवस्थित तरीके से नहीं दी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई धान मंडी में सुभाष फ़र्टिलाइज़र पर 2200 थैले डीएपी खाद के उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.कोई भी किसान पानी की पर्ची,जमाबंदी,बिजली का बिल अथवा किसान होने का प्रमाण देकर प्रशासन से टोकन ले सकता है. सहायक निदेशक रामनिवास चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान को एक टोकन पर तीन थैले डीएपी खाद के दिए जा रहे हैं. डीएपी खाद की कमी के चलते सरकार से मांग की गई है कि डीएपी खाद को उचित मात्रा में उपलब्ध करवाया जाए ताकि क्षेत्र के किसानों को राहत दी जा सके.

किसान नेता और व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गिल ने डीएपी खाद के मामले में प्रशासन को चेतावनी दी है.पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गिल ने बताया कि अनूपगढ़ क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद नहीं मिल रही है. प्रशासन के द्वारा डीएपी खाद लेने के लिए किसानों से पानी की पर्ची, जमाबंदी अथवा बिजली का बिल लिया जा रहा है. व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गिल प्रशासन को चेतावनी दी है कि किसानों को बिना पानी की पर्ची, बिना लाइन और पोस मशीन में बिना अंगूठा लगाए डीएपी खाद वितरित करने की व्यवस्था करनी चाहिए. अगर प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता है तो किसानों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Reporter-Kuldeep Goyal

ये भी पढ़ें-  बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें- Weather Update Today: राजस्थान में उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से मिली राहत, कल से फिर सताएगी गर्मी

श्रीगंगानगर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news