सड़क निर्माण की राह तक रहे वार्ड नंबर 1 के रहवासी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1259033

सड़क निर्माण की राह तक रहे वार्ड नंबर 1 के रहवासी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

श्री गंगानगर के श्री विजयनगर में बीते दिनों कस्बे के वार्ड नंबर 1 में सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों और वार्ड वासियों में विवाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है. 

सड़क निर्माण की राह तक रहे वार्ड नंबर 1 के रहवासी

Sri Ganganagar: राजस्थान के श्री गंगानगर के श्री विजयनगर में बीते दिनों कस्बे के वार्ड नंबर 1 में सड़क निर्माण को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों और वार्ड वासियों में विवाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है. जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 1 में बीते दिनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. सड़क निर्माण के कार्य को लेकर वार्ड वासियों ने रोड के ज़ी शेड्यूल के हिसाब से सड़क निर्माण करने की मांग रखी,जिससे मामला गर्म हो गया.

यह भी पढ़ें- दो किसानों ने की स्वीकृत खाला निकालने की मांग, तीन दिन से जारी अनशन

अगले दिन एसआई सुशील कुमार सफाई के साथ निर्माण करें पर पहुंचे, जिससे नगर पालिका सफाई कर्मचारियों और वार्ड वासियों में आपस में विवाद हो गया, जिससे एक सिख वकील की साथ मारपीट वह पगड़ी उतारकर केश बिखरने को मामले को लेकर बार संघ और सिख समुदाय के लोग आज बड़ी संख्या में SDM कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए और एसडीम को ज्ञापन देने के लिए धरना लगाया, जिससे एसडीम ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन नहीं लिया, जिससे मामले में और तूल पकड़ लिया. 

आंदोलनकारियों ने आज बड़ी संख्या में एसडीम कार्यालय के समक्ष इकट्ठे हुए. वहीं कस्बे के व्यापारिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आंदोलन को समर्थन दिया. एसआई पर सिख वकील पगड़ी उतारने के आरोप के साथ एसडीएम को भी हटाने की रखी मांग आंदोलनकारियों ने आक्रोशित होकर आज एसडीम कार्यालय के गेट के कलेक्टर के नाम ज्ञापन को चिपका दिया और बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. 

वहीं श्री गंगानगर से सिख समुदाय के सभा को संबोधित कर रहे हैं. दूसरी तरफ सफाई नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका के गेट के समक्ष 2 दिनों से कार्य का बहिष्कार कर मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिससे बारिश के चलते सफाई नहीं होने के कारण हालात बिगड़ रहे हैं. दूसरी तरफ मामले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसआई रामचंद्र कासवा जाते सहित मौके पर तैनात हैं. अगर प्रशासन ने समय पर स्थिति को नहीं संभाला तो आने वाले समय में कस्बे के हालात बिगड़ सकते हैं.

Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news