दो किसानों ने की स्वीकृत खाला निकालने की मांग, तीन दिन से जारी अनशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1256073

दो किसानों ने की स्वीकृत खाला निकालने की मांग, तीन दिन से जारी अनशन

श्री गंगानगर के श्रीविजयनगर के गांव 3AS में दो किसानों ने स्वीकृत खाला निकालने की मांग को लेकर सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने आमरण अनशन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रखा.

दो किसानों ने की स्वीकृत खाला निकालने की मांग, तीन दिन से जारी अनशन

Sri Ganganagar: श्री गंगानगर के श्रीविजयनगर के गांव 3AS में दो किसानों ने स्वीकृत खाला निकालने की मांग को लेकर सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने आमरण अनशन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रखा. धरने पर बैठे किसानों के अनुसार, गांव 3AS के काश्तकारों के लिए CAD स्कीम में स्वीकृत खाला है, जिस पर एक प्रभावशाली व्यक्ति ने अतिक्रमण कर सिंचाई सुविधा में वर्जित कर रखा है.

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना दो युवकों को पड़ा महंगा

प्रभावित किसान गोपीराम और राजकुमार की ओर से विभाग को इस संबंध में बार-बार सूचना के बावजूद भी विभाग की ओर से कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है. इससे परेशान होकर दोनों किसान सोमवार को अपनी जायज मांग को लेकर अनशन पर बैठ गए थे. 

बुधवार को तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है. किसानों की ओर से कहना है कि विभाग की ओर से अभी तक धरना स्थल पर कोई भी वार्ता नहीं की गई है. भीषण गर्मी के चलते दोनों की आज तबीयत बिगड़ सकती हैं, जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा. अगर हमारी जल्द मांग पूरी नहीं की जाती, तो आंदोलन को उग्र कर आमरण अनशन को जारी रखा जाएगा. इसकी जिम्मेदारी पूरी प्रशासन की होगी.

Reporter: Kuldeep Goyal

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news